ISL ने बदली इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की तकदीर

rehnesh

4. जेजे लालपेखलुआ

jeje-lalpekhlua-of-chennaiyin-fc-celebrates-goal-1474985917-800

2011 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले जेजे को भारत के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। जेजे, चेन्नईयन एफसी के लिए खेलते हैं और आईएसएल के पहले सीजन में 4 गोल और एक असिस्ट उनके नाम दर्ज है। लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे सीजन में देखने को मिला, जहां उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म दिखाते हुए चेन्नईयन एफसी को खिताब जीताने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मिजोरम के इस स्ट्राइकर के नाम 6 गोल और 4 असिस्ट दर्ज हैं। जेजे ने स्ट्राइकर स्टीवन मनडोजा के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और ये जोड़ी विरोधी टीम के डिफेंडर्स पर कहर बनकर टूटी। जेजे आईएसएल के दूसरे सीजन में, पहले सत्र से ज्यादा फिट और मसकुलर नजर आए, और अपनी फिटनेस की वजह से उनको अपने खेल को बेहतर करने में भी मदद मिली। आईएसएल के बाद, जेसे अपने क्लब मोहन बागान और भारतीय टीम के लिए खेलते हैं।

App download animated image Get the free App now