इन 5 वजह से क्रिस्टियानो रोनाल्डो लियोनेल मेसी से बेहतर हैं

इसमें कोई शक नहीं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी इस युग के शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद इनके फैंस हमेशा अपने पसंदीदा खिलाड़ी को दूसरे से बेहतर साबित करने में लगे रहते हैं। चाहे क्रिस्टियानो हों या मेसी, दोनों खिलाड़ियों ने दुनियाभर के फुटबॉल प्रशंसकों को कई यादगार पल का साक्षी बनाया है। आज से हमने सपोर्ट्सकीड़ा पर एक वाद-विवाद शुरू किया है। जिसमें हम आपको वो वजह बताएंगे कि आखिर क्यों रियल मेड्रिड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेसी से बेहतर हैं। इस आर्टिकल के बाद जल्द ही मेरे सहयोगी मेसी को बेस्ट साबित करने के लिए अपना आर्टिकल पेश करेंगे। जिसके बाद आप तय करेंगे कि आखिर किसमें कितना है दम। तो ये हैं वो 5 वजह जिसके कारण मुझे लगता है कि रोनाल्डो मेसी से बेहतर खिलाड़ी हैं: #1 क्रिस्टियानो मेसी से ज्यादा सम्पूर्ण खिलाड़ी हैं मेसी और रोनाल्डो दोनों ही फुटबॉल से करतब दिखाने में माहिर हैं। दोनों के पास अविश्वसनीय फुर्ती और ड्रिब्लिंग का शानदार कौशल है। लेकिन रोनाल्डो को जो चीज ज्यादा सम्पूर्ण खिलाड़ी बनाती है वो है उनकी सर के इस्तेमाल की योग्यता। समय-समय पर, पूर्तगाल के सुपरस्टार ने कई अहम मैचों में कठिन परिस्थितियों के दौरान अपने हेडर्स की बदौलत मैच के परिणाम तक बदल दिए हैं। वहीं लियोनेल मेसी की ताकत उनका खेल पर कंट्रोल, ड्रिब्लिंग और फुर्ती है। जबकि, रोनाल्डो इन सब बातों में मेसी से थोड़ा पीछे हैं। लेकिन इस तथ्य से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि रोनाल्डो अपनी एथलेटिक और शारीरिक क्षमताओं की वजह से मेसी से निपुणता में मीलों आगे हैं। #2 अंतर्राष्ट्रीय सफलता cristiano-ronaldo-euro-2016-trophy-1473416495-800 भले ही लियोनेल मेसी दुनियाभर के खिताब अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन अपने करियर में अर्जेंटीना को खिताब न जीता पाने का मलाल उन्हें हमेशा रहेगा। बार्सिलोना के सुपरस्टार अर्जेंटीना को कई मौकों पर जीत की दहलीज के करीब लाए लेकिन अभी तक उनके हाथ अर्जेंटीना को खिताब दिलाने में नाकाम रहे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करियर भी अब तक मेसी की तरह ही था, लेकिन यूरो 2016 में मेजबान फ्रांस को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाने के बाद क्रिस्टियानो की तस्वीर बदल गई है। हालांकि फाइनल मैच में रोनाल्डो खुद चोटिल थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को फाइनल मैच में पूरी तरह से गाइड किया और पूरे टूर्नामेंट में वो एक प्रेरणादायक लीडर बनकर उभरे। जबतक मेसी प्रतिभावान अर्जेंटीना के लिए कोई खिताब नहीं जीत पाते, तब तक हर वाद-विवाद में रोनाल्डो मेसी से आगे ही रहेंगे। #3 कई लीग में रोनाल्डो ने खुद को साबित किया है ronaldo-manchester-united-1473417861-800 विश्व में सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा प्रिमियर लीग होती है और इसमें कोई शक नहीं है कि मेनचेस्टर यूनाइटेड के दौरान रोनाल्डो ने इस खेल में अपना खूब जलवा दिखाया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज मैनेजर, सर एलेक्स फर्ग्यूसन बखूबी बता चुके हैं कि उन्होंने क्यों मेसी की बजाय रोनाल्डो को चुना। पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में में फर्ग्यूसन ने कहा: "जब गेंद मेसी के पैरों में होती है तो ऐसा लगता है कि उसने चप्पल पहनी हैं, लेकिन मेसी और रोनाल्डो में जो फर्क है वो मैं बताउंगा। मेरे अनुसार मेसी बार्सिलोना के लिए खेलते हैं लेकिन रोनाल्डो स्टोकपोर्ट देश के लिए भी खेल सकते हैं और हेट्रिक लगा सकते हैं। वो हवा में शानदार खेल दिखाते हैं और अपने दोनों पैरों का बखूबी इस्तेमाल करते हैं।" ला लीगा में रोनाल्डो अपना दबदबा कायम कर चुके हैं जबकि मेसी को अभी खुद को साबित करने की चुनौती है। इस वजह से भी रोनाल्डो मेसी से आगे हैं। #4 रोनाल्डो गोल दागने में मेसी से ज्यादा माहिर cristiano-ronaldo-golden-show-1473419276-800 फुटबॉल में मुख्य बात गोल दागना है जिसमें क्रिस्टियानो लाजवाब हैं। इतिहास में चार बार गोल्डन बूट हासिल करने का कारनामा भी रियल मेड्रिड के इस जाबांज खिलाड़ी के नाम दर्ज है। मेड्रिड के लिए 348 मैचों में पूर्तगाल के सुपरस्टार ने अवश्विसनीय 364 गोल दागे हैं जिसमें उनका हर मैच में 1.045 का अनुपात है। वहीं मेसी ने 535 मैचों में कुल 456 गोल दागे हैं जिसमें उनका 0.85 का अनुपात है। फुटबॉल के इतिहास में रोनाल्डो इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 6 अलग-अलग सीजन में 50 से भी ज्यादा गोल दागे हैं। और आंकड़े भी साफ जाहिर करते हैं कि पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेसी से बेहतर हैं। हालांकि मेसी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर में से एक हैं लेकिन रोनाल्डो का आखिरी वक्त में शानदार प्रदर्शन और शिकार करने का तरीका उन्हें सबसे जुदा बनाता है। #5 चोटिल होने से बचते हैं रोनाल्डो crisitiano-ronaldo-abs-1473420326-800 क्रिस्टियानो रोनाल्डो कई बार अहम मौकों पर चोटिल हुए हैं लेकिन इसके बावजूद इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि वो विश्व के सबसे फिट एथलीट्स में से एक हैं। वो अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। जबकि मेसी को उनके घुटने और हेमस्ट्रिंग इंजरी पिछले कई सालों से परेशान कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि मेसी और रोनाल्डो दो सबसे सर्मपित और स्थिर पेशेवर खिलाड़ी हैं, लेकिन रोनाल्डो शारीरिक फिटनेस के मामले में मेसी से दो कदम आगे हैं। अब आप तय कीजिए की इस डिबेट को रोनाल्डो ने जीता या मेसी ने मारी बाजी। लेखक- अश्विन हनागुडु, अनुवादक- अनुराधा तनवर

Edited by Staff Editor