5 कारण जिनकी वजह से रोनाल्डो को जीतना चाहिए Ballon d'Or अवॉर्ड

assist ronaldo
#5 दृढ़ संकल्प

determination

एक खास चीज जो रोनाल्डो को किसी भी और फुटबॉलर से बेहतर बनाती है, वो है उनका दृढ़ संकल्प। फुटबॉल के क्षेत्र में इतना बड़ा नाम होने के कारण लोगों की नजर रोनाल्डो की छोटी से छोटी बात पर भी टिकी रहती हैं। इसके चलते उन्हें अक्सर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, दुनिया के दूसरे बड़े खिलाड़ियों से हर पल उनकी तुलनी की जाती है। इस सब के बावजूद, रोनाल्डो के इरादे इतने पक्के हैं कि वो अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकते। रोनाल्डो में हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ बने रहने की ललक झलकती है, और इसके लिए वो लगातार मेहनत भी करते हैं। यूरो कप के फाइनल में गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद, रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें फील्ड पर लौटने में चार से पांच महीने लग सकते हैं। लेकिन देखिए दो महीने बाद ही वो रियाल मैड्रिड के लिए फील्ड पर पूरे जोश में खेल रहे हैं। अपनी फिजिकल फिटनेस को बनाए रखने को लेकर भी उनकी दृढ़ता साफ तौर पर दिखती है। ये बताता है कि वो खुद के और फुटबॉल के प्रति कितने संजीदा हैं।

App download animated image Get the free App now