चैंपियंस लीग : टूर्नामेंट से बाहर होने से बची बार्सिलोना, लेवेंडाउस्की के गोल की मदद से इंटर मिलान से खेला ड्रॉ

लेवेंडाउस्की ने हवा में उछलकर  बार्सिलोना के लिए शानदार हेडर दागते हुए मैच ड्रॉ करवाया। (uefa.com)(
लेवेंडाउस्की ने हवा में उछलकर बार्सिलोना के लिए शानदार हेडर दागते हुए मैच ड्रॉ करवाया (uefa.com)(

एफसी बार्सिलोना लगातार दूसरे साल UEFA चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने से फिलहाल बच गई है। टीम ने ग्रुप सी के अपने चौथे मैच में इंटर मिलान के साथ 3-3 के स्कोर से ड्रॉ खेला। एक समय बार्सिलोना हार की कगार पर थी, लेकिन लेवेंडाउस्की ने टीम को हार से उबारते हुए बराबरी पर ला दिया। बार्सिलोना के लिए लीग के नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए ये मैच किसी भी सूरत में जीतना था या ड्रॉ खेलना था।

लेवेंडाउस्की ने रखी 'लाज'

कैम्प नोउ में बार्सिलोना के समर्थक भारी तादाद में आए थे। मैच का पहला गोल बार्सिलोना के लिए 40वें मिनट में डेम्बेले ने किया। लेकिन दूसरे हाफ के शुरु होने के पांच मिनट बाद ही इंटर मिलान के लिए बरेला ने गोल दागा और 1-1 से बराबरी कर दी।

ला मार्टिनेज ने 63वें मिनट में गोल कर मिलान को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन 82वें मिनट में लेवेंडाउस्की ने पेनेल्टी एरिया में बेहतरीन ड्रिबल कर गोल दागा और बार्सिलोना के फैंस खुश हो गए। लेकिन 7 मिनट बाद ही मिलान के रॉबिन गोसेंस ने गोल दाग टीम को 3-2 से आगे कर दिया और यहां से बार्सिलोना की हार तय लग रही थी।

6 मिनट का अतिरिक्त समय खेल में जोड़ा गया। 90+2वें मिनट में लेवेंडाउस्की ने हेडर के जरिए शानदार गोल दागा और मैच 3-3 से बराबर कर दिया। ग्रुप सी को टूर्नामेंट में पहले से ही 'ग्रुप ऑफ डेथ' कहा जा रहा था क्योंकि इसमें बार्सिलोना, इंटर मिलान, और बायर्न म्यूनिख जैसी टीमें थीं।बार्सिलोना ने पहला मैच तो प्लेज्न के खिलाफ जीता लेकिन इसके बाद बायर्न म्यूनिख से 2-0 से हारी और फिर इंटर मिलान के साथ Away मुकाबले में 1-0 से मात खाई।

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में बायर्न म्यूनिख ने लगातार चौथी जीत हासिल की। टीम ने प्लेज्न को 4-2 से हराया और 4 मैचों से 12 अंक लेकर टॉप पर है और नॉकआउट फेज में पहुंच चुकी है।अब इंटर मिलान और बार्सिलोना के बीच मुख्य लड़ाई है। इंटर के 4 मैचों से 7 अंक जबकि बार्सिलोना के 4 मैचों में केवल 4 अंक हैं। अब इंटर मिलान और बार्सिलोना, दोनों को ही बायर्न म्यूनिख और प्लेज्न के खिलाफ 1-1 मैच खेलना है। बार्सिलोना के लिए न सिर्फ दोनों मैच जीतना जरूरी है बल्कि उन्हें यह उम्मीद भी करनी है कि इंटर मिलान कोई मैच न जीत पाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar