मोंटेवीडियो, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। पिछले सप्ताह कोलंबिया विमान हादसे का शिकार हुए ब्राजील के फुटबाल क्लब केपोकोएंसी को सुदामेरिकाना कप का खिताब दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण अमेरिका फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) ने सोमवार को क्लब की टीम को इस साल टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिद्वंद्वी क्लब एटलेटिको नासिओनल ने कोनमेबोल से आग्रह किया था कि टूर्नामेंट का खिताब केपोकोएंसी क्लब को दिया जाए। पिछले सप्ताह सोमवार को बोलीविया से कोलंबिया जा रहा लामिया एयरलाइन्स का विमान मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में विमान में सवार 77 में से 71 यात्रियों की मौत हो गई। इसमें कापेकोएंसी क्लब के खिलाड़ी भी शामिल थे। इस दुर्घटना में जीवित बचे छह यात्रियों में ब्राजीलियाई क्लब के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का विजेता घोषित किए जाने के तहत क्लब को 20 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई है। इसके साथ ही उसे 2017 कोपा लिबर्टाडोरेस टूर्नामेंट में खेलने का भी अवसर मिला है। --आईएएनएस