Copa America 2021 के पहले सेमीफाइनल में ब्राज़ील ने पेरू को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गत विजेता और 9 बार की चैंपियन ब्राज़ील ने 21वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के खिलाफ होगा।
ब्राज़ील की तरफ से मैच का एकमात्र गोल 35वें मिनट में पैक्वेटा ने किया और उनका वह गोल विजयी गोल साबित हुआ। इसके बाद पेरू की टीम बराबरी नहीं कर पाई और अब उनका सामना तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के खिलाफ होगा।
ब्राज़ील की तरफ से अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा दो-दो गोल नेमार और पैक्वेटा ने किया है, वहीं टॉप पर लियोनेल मेस्सी (4 गोल) मौजूद हैं।
ब्राज़ील ने 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 और 2019 में खिताबी जीत हासिल की थी, वहीं 1921, 1925, 1937, 1945, 1946, 1953, 1957, 1959, 1983, 1991 और 1995 में उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। पेरू की टीम 1939 और 1975 में विजेता रही थी और 2019 में उन्हें फाइनल में ब्राज़ील ने हराया था।