रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ समय से पहले खत्म किया कॉन्ट्रेक्ट, इंटरव्यू के बाद हुआ था हंगामा

Aston Villa v Manchester United - Premier League
Cristiano Ronaldo - Manchester United

एक साल पहले जोर-शोर के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ज्वाइन करने वाले स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब से अलग हो गए हैं। कुछ ही दिन पहले रोनाल्डो के धमाकेदार इंटरव्यू से उपजे विवाद के बाद क्लब और पुर्तगाली खिलाड़ी ने समय से पहले आपसी समझौते के साथ करार समाप्त कर दिया है। रोनाल्डो ने खुद सोशल मीडिया पर अपना आधिकारिक बयान जारी कर ये बात साझा की।

रोनाल्डो ने ट्विटर पर अपने संदेश में मैनचस्टर यूनाइटेड के फैंस के लिए प्यार और शुभकामनाएं दीं। साथ ही टीम को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं। ब्रिटिश टीवी पत्रकार पियर्स मोर्गन के साथ इंटरव्यू में रोनाल्डो ने दिल खोल कर मौजूदा समय में क्लब के मालिकों, क्लब के मैनेजर के साथ अपने तल्ख रिश्तों पर बात की थी, जिसके बाद उनका क्लब छोड़ना तय माना जा रहा था।

रोनाल्डो के क्लब को छोड़ने से उनके फैंस काफी निराश हैं। रोनाल्डो ने अपने क्लब करियर की शुरुआत के दो सालों के बाद ही यूनाइटेड को ज्वाइन कर लिया था। तब सर एलेक्स फर्गुसन टीम के मैनेजर थे और उनकी देखरेख में रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खुद को बेहतरीन फुटबॉलर के रूप में स्थापित किया। रोनाल्डो साल 2003 से 2009 तक यूनाइटेड के साथ रहे। इसके बाद 2009 से 2018 तक उन्होंने रियाल मेड्रिड के साथ करार किया।

साल 2018 से 2021 तक युवेंटस के फॉरवर्ड रहने के बाद पिछले साल रोनाल्डो यूनाइटेड में वापस आए थे। उस समय उनकी वापसी से यूनाइटेड के फैंस बेहद उत्साहित थे और रोनाल्डो पिछले सीजन टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने। लेकिन नये सीजन के शुरु होने से ठीक पहले यूनाइटेड एरिक टैन हैग को बतौर मैनेजर लाए और उसके बाद सारी कहानी बदल गई।

रोनाल्डो और हैग के बीच तालमेल नहीं बनने की बात आई। फिर रोनाल्डो के क्लब छोड़ने की कोशिश करने की चर्चाएं भी गर्म होने लगीं। इस दौरान प्री-सीजन ट्रेनिंग में रोनाल्डो नहीं आए। हालांकि मोर्गन को दिए इंटरव्यू में रोनाल्डो ने बताया कि उनकी नवजात बच्ची बीमार थी और इस कारण वह ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बने। रोनाल्डो ने इसी वाकये का जिक्र कर यह भी बताया था कि उनके इस कारण को क्लब के मालिक ने बहाना माना था।

इसके बाद कई मुकाबलों में रोनाल्डो को हैग ने बेंच पर बैठाए रखा।इसी सीजन प्रीमियर लीग में टॉटनहैम के खिलाफ मैच के दौरान रोनाल्डो को हैग ने बेंच पर ही रखा। मैच खत्म होने से करीब 5 मिनट पहले रोनाल्डो नाराजगी के साथ स्टेडियम छोड़कर चले गए। हैग ने बाद में बताया कि वो आखिरी तीन मिनटों के लिए रोनाल्डो को फील्ड पर उतारना चाहते थे लेकिन रोनाल्डो ने अपने इंटर्व्यू में इसे बेइज्जती बताया। रोनाल्डो के इंटर्व्यू के बाद यूनाइटेड ने कहा था कि वो अपनी ओर से पूरे निष्कर्ष पर आने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। अब करार खत्म होने से स्थिति साफ हो गई है।

Edited by निशांत द्रविड़