रिकॉर्डों के बादशाह हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

111
नए युग के सबसे बेहतरीन बड़े खिलाड़ियों में से एक
116
#21 रोनाल्डो के नाम मैड्रिड के डर्बी मैचों में कुल 18 गोलों के साथ सर्वोच्च गोल स्कोरर होने का भी ख़िताब है।
#22 लगातार 6 अल क्लासिको में गोल मारने के साथ ही वह इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंधिता के इतिहास में ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी बने। #23 दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पेनाल्टी मारने वाले इस खिलाड़ी के नाम 'ला लीगा' में 57 पेनाल्टी मारने का गृह रिकॉर्ड भी दर्ज़ है। #24 रियल मैड्रिड की ओर से खेलने वाले इस पुर्तगाली खिलाड़ी के नाम चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 90 गोल दर्ज़ हैं। इतिहास बनाने वाला खिलाड़ी rooooooooooooooooo-1494257910-800
#25

रोनाल्डो के नाम यूरोप की टॉप 5 लीग में सबसे ज्यादा गोल मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया जैसे ही उन्होंने जीमि ग्रीव्स के 366 गोलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। #26 चैंपियंस लीग, दी नेशनल कप, कम्युनिटी शील्ड, और क्लब विश्व कप इन सभी खिताबों को जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रोनाल्डो। #27 यह पुर्तगाली खिलाड़ी एकमात्र खिलाड़ी है जिसने 3 विश्वकप और 4 यूरो कप के संस्करणों में गोल मारे हैं। इनमे 2006, 2010 और 2014 विश्व कप और 2004, 2008, 2010 और 2014 के यूरो कप शामिल हैं। #28 यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में कुल 9 गोलों की संख्या साथ रोनाल्डो, प्लातिनी के साथ संयुक्त रूप सर्वाधिक गोल वाले खिलाड़ी हैं।

App download animated image Get the free App now