बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सर्गियो रामोस की ओर से 90वें मिनट में किए गए गोल ने रियल को हार से बचा लिया। रियल और बार्सिलोना की ओर से मुकाबले के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में नेमार की मदद से लुइस सुआरेज ने 53वें मिनट में गोल दागते हुए बार्सिलोना को 1-0 से बढ़त दिलाई। बार्सिलोना की इस बढ़त को रामोस ने अपने गोल से बराबर किया और मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच से मिली जीत से ला लीगा सूची में 34 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज रियल ने बार्सिलोना पर छह अंकों की बढ़त बना ली है। इस सूची में बार्सिलोना 28 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor