फुटबॉल स्टेडियम, जो फीफा अंडर-17 विश्व कप मैचों की मेजबानी करेंगे

DrDYPatil.jpg

फीफा अंडर-17 विश्व कप शुरू होने में अब 15 से भी कम दिन रह गए हैं। इसके बाद पूरी फुटबॉल की दुनिया भारत के दरवाजे पर दस्तक दे रही होगी। यह भारत में अब तक का बसे बड़ा फुटबॉल आयोजन है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत किसी फीफा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। भारत इस मेजबानी को सफल बनाने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेगा और इसके लिए आयोजकों ने अपने आप को पूरी तरह तैयार कर लिया है। फुटबॉल के इस महाकुम्भ का आयोजन कोलकाता, गोवा, नई दिल्ली, नवी मुंबई, कोच्चि और गोवा में हो रहा है और इसके लिए इन शहरों के स्टेडियमों को एक बड़ा और नया रूप दिया गया है। इन स्टेडियमों की दशा-दिशा सुधारने में फीफा के साथ-साथ भारतीय फुटबॉल महासंघ के लोगों और स्थानीय अधिकारियों ने बहुत मेहनत की है, ताकि सफल मेजबानी कर भारत का सीना चौड़ा हो सके। अभी हाल ही में विश्व कप के डायरेक्टर जेवियर सेप्पी ने कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रिडांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) को सुविधाओं को 10 में से 10 अंक दिए। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हुई। इस वजह से विश्व कप के आयोजक और अधिकारी बहुत उत्साहित हैं। तो एक नजर विश्व कप की मेजबानी कर रहे सभी स्टेडियम और उनकी सुविधाओं पर –

  1. डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुबई

मुंबई के नेरूल में स्थित इस स्टेडियम का प्रयोग पहले मुख्य रूप से एक क्रिकेट मैदान के रूप में किया जाता था। यह पूर्व में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स का होमग्रॉउंड भी रहा है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले सत्र में यह मुंबई सिटी एफसी का घरेलू मैदान था। जबकि 2014 में आईएसएल का फाइनल भी इसी स्टेडियम में खेला गया था। आपको बता दें कि इस स्टेडियम में नौ टेनिस कोर्ट, चार इनडोर बैडमिंटन कोर्ट और एक स्विमिंग पूल भी हैं। इस विश्व कप में यह स्टेडियम, माली बनाम न्यूजीलैंड मैच को छोड़कर ग्रुप बी के सभी मैचों की मेजबानी करेगा। बाद में राउंड ऑफ 16 और एक सेमीफाइनल मैच का भी आयोजन इसी स्टेडियम में होगा। 1 विश्व कप के लिए इस स्टेडियम में दी गई नई सुविधाएं :-

  • सभी दर्शकों के लिए नई व्यक्तिगत बकेट सीटें
  • 2 नए ड्रेसिंग रूम
  • दर्शकों के लिए नया और सुरक्षित निकास द्वार
  • दर्शकों के लिए और बेहतर सुविधाएं
  • फ्लडलाइट्स, ड्रेसिंग रूम और अंतरराष्ट्रीय मानक पिचों के साथ 3 नए ट्रेनिंग ग्राउंड

  1. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
The Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi

नई दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारत के सभी मैचों की मेजबानी करेगा। वास्तव में अमरीका बनाम कोलंबिया मैच को छोड़कर ग्रुप ए के सभी मैच राजधानी के इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें अन्य दो टीमें घाना और भारत हैं। यह स्टेडियम 1982 के एशियाई खेलों के दौरान एथलेटिक्स के मुकाबलों के लिए बनाया गया था। तब से लेकर अब तक इस स्टेडियम में कई बदलाव हुए है। 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इस स्टेडियम को पुनर्निर्मित किया गया था। वर्तमान में यह भारत का चौथ, एशिया का 27 वां और दुनिया का 51 वां सबसे बड़ा स्टेडियम है। 2222222222222222222 विश्व कप के लिए इस स्टेडियम में दी गई नई सुविधाएं :-

  • 3 नए ड्रेसिंग रूम
  • न्यू मीडिया ट्रिब्यून
  • दर्शकों के लिए नया सुरक्षित निकास गेट
  • खेल के लिए बेहतरीन लाइटें
  • दर्शकों के लिए बेहतर सुविधाएं
  • फ्लडलाइट्स, ड्रेसिंग रूम और अंतरराष्ट्रीय मानक पिच के साथ 2 नए ट्रेनिंग ग्राउंड

222-111

  1. इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम, गुवाहाटी
The new look Indira Gandhi Athletic Stadium in Guawahati

पूर्वोत्तर भारत को भारतीय फुटबॉल के दिल का धड़कन माना जाता है। यहां पर ना सिर्फ प्रतिभावान खिलाड़ी पैदा होते हैं बल्कि यहां के दर्शक भी फुटबॉल के लिए जुनूनी होते हैं। गुवाहाटी का इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम दर्शकों को रोमांचित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक गेम को छोड़कर ग्रुप ई के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे। वहीं लीग मैच के आखिरी दिन यहां पर ग्रुप एफ का मैक्सिको बनाम चिली मैच भी खेला जाएगा। इसके बाद आगे के तीन राउंड के एक-एक मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। आईएसएल में यह नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड का घरेलू मैदान है और पूर्वोत्तर का खेलप्रेमी और हुड़दंगी भीड़ निश्चित रूप से इस शानदार मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। 333333333333333 विश्व कप के लिए इस स्टेडियम में दी गई नई सुविधाएं :-

  • सभी दर्शकों के लिए 23,000 नई व्यक्तिगत बकेट सीटें
  • 2 नए टीम ड्रेसिंग रूम
  • 2 नए रेफरी ड्रेसिंग रूम
  • बेहतर खेल प्रकाश
  • दर्शकों के निकासी के लिए नई सीढ़ियां और सुरक्षित निकास द्वार
  • दर्शकों के लिए और बेहतर सुविधाएं और शौचालय
  • 4 फ्लडलाइट्स, ड्रेसिंग रूम और अंतरराष्ट्रीय मानक पिचों के साथ 3 नए ट्रेनिंग ग्राउंड

  1. जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम, कोच्चि
JNIKochi.jpg

पूर्वोत्तर की तरह केरल में भी फुटबॉल की खासी लोकप्रियता है और आईएसएल के दौरान इसे आसानी से महसूस किया जा सकता था। आईएसएल में यह केरला ब्लास्टर्स का घरलू मैदान है और मैच के दिनों में स्टेडियम जैसे पीले रंग के समुद्र में बदल जाता है। (चूंकि पीला रंग केरला ब्लास्टर्स के जर्सी का रंग है) उम्मीद किया जा रहा है विश्व कप के मैचों के दौरान यह नीले रंग के समुद्र में बदल जाएगा और 'मेन इन ब्लू' को यहाँ से भरपूर समर्थन मिलेगा। इस स्टेडियम में एक मैच को छोड़कर ग्रुप डी के मैच खेले जाएंगे, वहीं जर्मनी और गिनी के बीच ग्रुप सी के भिड़ंत का भी यही स्टेडियम मेजबान होगा। 4444444444 विश्व कप के लिए इस स्टेडियम में दी गई नई सुविधाएं :-

  • सभी दर्शकों के लिए नई व्यक्तिगत बकेट सीटें
  • दर्शकों के लिए बेहतर शौचालय, सीढ़ियां और निकासी सुविधाएं
  • 2 नए टीम ड्रेसिंग रूम
  • 2 नए रेफरी ड्रेसिंग रूम
  • फूल फायरप्रूफ स्टेडियम (पूर्ण अग्निशामक प्रणाली)
  • फ्लडलाइट्स, ड्रेसिंग रूम और अंतरराष्ट्रीय मानक पिचों के साथ 3 नए ट्रेनिंग ग्राउंड
  1. फटोर्डा स्टेडियम, गोवा

  1. Goa

यह स्टेडियम गोवा के सभी चारों फुटबॉल फुटबॉल क्लब यानी डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब, चर्चिल ब्रदर्स, सलगावकर स्पोर्ट्स क्लब और स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा का घरेलू मैदान है। वहीं आईएसएल में यह एफसी गोवा का स्टेडियम बन जाता है। इस स्टेडियम का एक गौरवशाली इतिहास है और विश्व कप की मेजबानी कर इसके इतिहास में एक और गौरवशाली पन्ना जुड़ जाएगा। यहां पर ग्रुप सी के सभी मैच खेले जाएंगे, वहीं ब्राजील भी यहां पर अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा। 5555555555 विश्व कप के लिए इस स्टेडियम में दी गई नई सुविधाएं :-

  • 2 नए टीम ड्रेसिंग रूम
  • 2 नए रेफरी ड्रेसिंग रूम
  • नया प्रेस कांफ्रेस कक्ष
  • वेस्ट साइड पर विस्तारित ट्रिब्यून
  • दर्शकों के लिए नया सुरक्षित निकास गेट
  • सभी दर्शक दीर्घाओं का नवीनीकरण
  • 2 नए फ्लडलाइट टॉवर
  • 1 नया ट्रेनिंग ग्राउंड

6. विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन, कोलकाता VYBK (1).JPG यह स्टेडियम साल्ट लेक स्टेडियम नाम से अधिक मशहूर है और इसके नवीनीकरण के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस स्टेडियम की तारीफ विश्व कप के डायरेक्टर जेवियर सेप्पी भी कर चुके हैं। स्टेडियम का मुआयना करते हुए उन्होंने कहा था कि यह विश्व कप के फाइनल के मेजबानी के लिए सबसे उचित जगह है और इससे बढ़िया स्टेडियम विश्व में बहुत कम ही मिलते हैं। इस स्टेडियम के फोटोज आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में थे। इस स्टेडियम में फाइनल और तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ मैच के अलावा ग्रुप एफ के सभी मैच खेले जाएंगे। वहीं ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन यह जापान और न्यू कैलेडोनिया के बीच मैच का भी मेजबानी करेगा। 666666666666 विश्व कप के लिए इस स्टेडियम में दी गई नई सुविधाएं :-

  • सभी दर्शकों के लिए नई व्यक्तिगत बकेट सीटें
  • फूल फायरप्रूफ स्टेडियम (पूर्ण अग्निशामक प्रणाली)
  • विद्युत प्रणाली का पूरा नवीकरण
  • सुरक्षा के लिए नया सीसीटीवी सिस्टम
  • खिलाड़ी दीर्घा, पत्रकार दीर्घा और दर्शक दीर्घा का पूर्ण नवीनीकरण
  • नए सुरक्षा मानदंड
  • फ्लडलाइट्स, ड्रेसिंग रूम और अंतरराष्ट्रीय मानक पिच के साथ 4 नए ट्रेनिंग ग्राउंड

6666-1 मूल लेखक - सौविक रॉय चौधरी संपादक एवं अनुवादक - सागर

App download animated image Get the free App now