FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना की चौंकाने वाली हार से टूटा 92 साल का रिकॉर्ड

अर्जेंटीना की हार का गम टीम समेत करोड़ों फैंस को आने वाले कुछ दिनों तक सताने वाला है।
अर्जेंटीना की हार का गम टीम समेत करोड़ों फैंस को आने वाले कुछ दिनों तक सताने वाला है।

दो बार की फुटबॉल विश्व कप विजेता अर्जेंटीना की टीम को इस बार के विश्व कप का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था और भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों फुटबॉल प्रेमी लायोनल मेसी की टीम की जीत की दुआएं कर रहे थे। लेकिन ग्रुप सी के पहले मैच में ही अर्जेंटीना को सऊदी अरब के हाथों 2-1 की चौंकाने वाली हार मिली, जिसके बाद अर्जेंटीना के फैंस को गहरा झटका लगा है। इस हार के साथ ही अर्जेंटीना की इस टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 1930 के बाद से नहीं टूटा था।

दरअसल सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना पहले हाफ के बाद 1-0 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ के शुरु होते ही सऊदी अरब ने दो गोल पांच मिनट के अंतराल में कर जीत हासिल कर ली। आखिरी बार साल 1930 में प्रथम विश्व कप में ऐसा हुआ था जब अर्जेंटीना ने किसी मैच में पहले हाफ में लीड लेने के बाद मैच गंवाया हो और अब 92 साल बाद किसी विश्व कप मुकाबले में पहले हाफ की बढ़त के बाद अर्जेंटीना ने मात खाई है।

यही नहीं, इस हार से पहले अर्जेंटीना की टीम ने लगातार 36 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे और वो लगातार सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीतने के इटली के रिकॉर्ड से सिर्फ 1 जीत दूर थे। लेकिन सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को ये मुकाम हासिल नहीं करने दिया। मेसी ने मैच के 10वें मिनट में गोल किया और 4 अलग-अलग विश्व कप में गोल दागने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले साल 2006, 2014 और 2018 विश्व कप में मेसी ने गोल किए थे। लेकिन ये रिकॉर्ड टीम के काम नहीं आया।

अर्जेंटीना की हार के बाद सोशल मीडिया पर जहां एक और टीम और मेसी के फैंस काफी दुखी हैं तो वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस जीत की खुशी और मेसी के फैंस का मजाक उड़ा रहे हैं। यही नहीं, मैच के बाद स्टेडियम से निकल रहे सऊदी अरब के फैंस रोनाल्डो का सिग्नेचर मूव SIU करते दिखे।

रोनाल्डो और मेसी, दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों को विश्व कप नहीं दिला पाए हैं, और माना जा रहा है कि ये दोनों का आखिरी विश्व कप होगा। दोनों खिलाड़ियों के नाम पर फैंस वर्चस्व की लड़ाई लड़ते रहते हैं, ऐसे में मेसी के फैंस के दुख में रोनाल्डो के फैंस चुटकी लेने से नहीं चूक रहे।

Edited by Prashant Kumar