कतर में हो रहे FIFA World Cup 2022 में लगातार चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल रहे हैं। अर्जेंटीना की हार के बाद 4 बार की चैंपियन जर्मनी को भी ग्रुप स्टेज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप ई में जर्मनी को जापान ने 2-1 से हराकर 3 अंक कमाए। 2014 की चैंपियन जर्मनी पिछले विश्व कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी और इस हार के साथ एक बार फिर टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
जर्मनी ने मैच का पहला गोल दागा लेकिन इसे जीत में बदल नहीं पाई। 33वें मिनट में इल्काय गुंडोगन ने पेनेल्टी को गोल में बदला और टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहला हाफ पूरी तरह से जर्मनी के नाम था। लेकिन दूसरे हाफ में जापान ने शानदार वापसी कर पहले तो अपने लिए अच्छे मौके बनाने शुरु किए। 75वें मिनट में रित्सु दोआन और फिर 83वें मिनट में ताकुमो असानो ने गोल दाग जर्मनी के फैंस को चौंका दिया और जापान को 2-1 की बढ़त दिला दी।
मैच हाथ से फिसलता देख जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नुएर भी गोलपोस्ट छोड़ गोल करने की कोशिश में आ गए। लेकिन जर्मनी के 11 खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हुए। 90 मिनट पूरे होने के बाद 7 मिनट का इंजुरी टाइम मिला। इसमें छठे मिनट में जर्मनी के पास स्पॉट किक से गोल का मौका था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। इस हार के बाद जर्मनी के लिए खतरे की घंटी बज गई है क्योंकि ग्रुप ई में स्पेन और कोस्टा रिका जैसी मजबूत टीमों से उन्हें अभी खेलना है।
खास बात ये है कि साल 1994 में आखिरी बार ऐसा हुआ था जब जर्मनी विश्व कप के किसी मैच में लीड लेने के बाद हारी हो। वहीं जापान की टीम ने पहली बार 1 गोल से पिछड़ने के बाद कोई विश्व कप मैच जीता है। जापान की जीत के साथ ही ग्रुप ई के समीकरण काफी रोचक हो गए हैं । अब 27 नवंबर को जर्मनी का सामना 2010 की चैंपियन स्पेन से होगा तो 1 दिसंबर को टीम कोस्टा रिका से भिड़ेगी। साल 2018 के विश्व कप में जर्मनी बतौर गत विजेता उतरी थी लेकिन ग्रुप स्टेज में दो हार के साथ सबसे आखिर में रही थी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।