FIFA World Cup 2022 : स्पेन ने कोस्टा रिका के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बेल्जियम ने कनाडा को दी मात

Spain v Costa Rica: Group E - FIFA World Cup Qatar 2022
स्पेन की टीम ने कभी भी इतने बड़े अंतर से कोई विश्व कप मैच नहीं जीता है

पूर्व फुटबॉल विश्व कप चैंपियन स्पेन की टीम ने कतर विश्व कप 2022 की शुरुआत जबरदस्त जीत के साथ की है। यूरोपीय देश ने ग्रुप ई के अफने पहले मैच में कोस्टा रिका को 7-0 के बड़े अंतर से हराते हुए मजबूत दावेदारी पेश की है। स्पेन की इस शानदार जीत में कई नए रिकॉर्ड भी बने।

विश्व कप में पहली बार स्पेन ने किसी मुकाबले के अंदर 7 गोल दागे हैं। दोहा के अल थुमामा स्टेडियम में हुए मुकाबले में टीम के लिए डेनिएल ओल्मो ने 11वें मिनट में गोल दाग बढ़त की शुरुआत की।

21वें मिनट में मार्को असेंसियो ने गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया जबकि फैरेन टोरेस ने 31वें मिनट में तीसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में 54वें मिनट में फैरेन टोरेस ने पेनेल्टी को गोल में बदला। इसके बाद गावी (74वां मिनट), कार्लोस सोलेर (90वां मिनट) और मोराटा (90+2वां मिनट) ने गोल दाग टीम को बड़ी जीत की ओर बढ़ाया।

18 साल 110 उम्र में गोल कर गावी विश्व कप में स्पेन के लिए गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। यही नहीं विश्व कप इतिहास के वो तीसरे सबसे युवा फुटबॉलर भी बन गए। उनसे आगे ब्राजील के पेले और मेक्सिको के मेनुअल रोसास हैं। साल 2010 में विश्व विजेता बनने वाली स्पेनिश टीम 2014 के विश्व कप में जहां ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी जबकि 2018 में राउंड ऑफ 16 में रूस के हाथों हारकर बाहर हुई थी। टीम अब रविवार 27 नवंबर को धमाकेदार मैच में जर्मनी का सामना करेगी।

बेल्जियम टॉप पर

ग्रुप एफ में अपना पहला मैच खेल रही बेल्जियम ने कनाडा के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज कर पूरे 3 अंक कमाए। मैच का इकलौता गोल मिकी बतशुआई ने 44वें मिनट में दागा और ये पूर्व विश्व नंबर 1 टीम के लिए काफी रहा। इसी ग्रुप के दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया और मोरक्को ने गोलरहित ड्रॉ खेला। और इस तरह फिलहाल बेल्जियम की टीम अपने ग्रुप की अंक तालिका में टॉप पर है। पिछले विश्व कप में बेल्जियम की टीम तीसरे स्थान पर रही थी।