FIFA World Cup 2022 : स्विट्जरलैंड ने कैमरून को दी मात, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया का मुकाबला ड्रॉ

स्विट्जरलैंड के लिए गोल करने वाले एम्बोलो ने गोल के बाद जश्न नहीं मनाया।
स्विट्जरलैंड के लिए गोल करने वाले एम्बोलो ने गोल के बाद जश्न नहीं मनाया।

FIFA World Cup 2022 में ग्रुप जी के पहले मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने कैमरून के खिलाफ 1-0 से अहम जीत हासिल की। अल-जनूब स्टेडियम में हुए मुकाबले में एकमात्र गोल मैच के 48वें मिनट में ब्रील एम्बोलो ने किया। पहले हाफ में विश्व नंबर 43 कैमरून के पास गोल करने के कुछ अच्छे मौके बने, लेकिन स्विट्जरलैंड के डिफेंस ने बेहतर प्रदर्शन किया। खास बात ये है कि स्विट्जरलैंड के लिए गोल करने वाले एम्बोलो का जन्म कैमरून में हुआ था।

दूसरे हाफ के शुरुआत में गोल दागने के बाद स्विट्जरलैंड के पास अपने गोल की संख्या बढ़ाने का मौका था लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। फिलहाल इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड को पूरे तीन अंक मिले हैं।

स्विस टीम 12वीं बार विश्व कप में खेल रही है और तीन बार साल 1934, 1938 और 1954 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची। पिछले दो बार से लगातार राउंड ऑफ 16 तक पहुंच रही स्विट्जरलैंड की टीम का अगला मैच 28 नवंबर को ब्राजील के साथ होगा।

वहीं 8वीं बार विश्व कप का हिस्सा बन रही कैमरून की टीम 28 नवंबर को सर्बिया से भिड़ेगी। कैमरून की टीम सिर्फ एक बार साल 1990 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी जबकि पिछली बार मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालिफाय भी नहीं कर पाई थी।

दक्षिण कोरिया ने उरुग्वे को रोका

दक्षिण कोरियाई कप्तान सोन-ह्यूंग मिन (लाल जर्सी) चोट के कारण फेस गार्ड पहन कर खेल रहे थे।
दक्षिण कोरियाई कप्तान सोन-ह्यूंग मिन (लाल जर्सी) चोट के कारण फेस गार्ड पहन कर खेल रहे थे।

ग्रुप एच में खेला गया दक्षिण कोरिया और उरुग्वे के बीच का मुकाबला बिना कोई गोल हुए भी ऐतिहासिक बन गया। दोनों टीमों की ओर से एक भी शॉट टार्गेट पर नहीं गया और 2002 से अभी तक हुए किसी भी विश्व कप मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ है। गोलरहित ड्रॉ के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा।

1930 और 1950 में विश्व कप जीत चुकी उरुग्वे की टीम पिछली बार क्वार्टरफाइनल से बाहर हुई थी और साल 1950 में चैंपियन बनने के बाद कभी भी सेमिफाइनल तक नहीं पहुंची है। जबकि 11वीं बार विश्व कप में भाग ले रही कोरियाई टीम साल 2002 में सेमिफाइनल में पहुंची। तब यूरोप, अमेरिकी महाद्वीप से बाहर पहली बार किसी टीम ने अंतिम 4 में जगह बनाई थी। अब इस ग्रुप में 28 नवंबर को कोरिया का मुकाबला घाना से जबकि पुर्तगाल का सामना उरुग्वे से होगा।