FIFA World Cup 2022 : अमेरिका ने इंग्लैंड को ड्रॉ पर रोक चौंकाया, इंग्लिश फैंस ने जताई नाराजगी

इंग्लैंड फिलहाल ग्रुप बी की अंक तालिका में टॉप पर है।
इंग्लैंड फिलहाल ग्रुप बी की अंक तालिका में टॉप पर है

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में धमाकेदार खेल दिखाने वाली इंग्लैंड की टीम को ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा है। अमेरिका की ओर से इंग्लिश टीम को ड्रॉ पर रोके जाने से फैंस काफी निराश हैं क्योंकि इंग्लैंड से उम्मीद थी कि वो इस मैच को जीतकर नॉकआउट दौर में अपनी जगह आसानी से पक्की कर लेंगे। खास बात ये है कि इंग्लैंड ने विश्व कप इतिहास में अमेरिका के खिलाफ कोई भी मैच नहीं जीता है।

इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ईरान को 6-2 से हराया था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि अल बायेत स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ अपने दूसरे मैच में इंग्लिश टीम धमाकेदार खेल दिखाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैच के दौरान इंग्लैंड का अटैक बेहद कमजोर दिखा। अमेरिका ने इंग्लैंड के मुकाबले ज्यादा शॉट्स लगाने का प्रयास किया। हालांकि टीम के पास पोजेशन इंग्लैंड से कम रहा लेकिन उनका डिफेंस बेहद मजबूती से काम कर रहा था।

ड्रॉ खेलने से उन्हें इंग्लैंड के साथ 1-1 अंक मिला। लेकिन इंग्लैंड के फैंस इस प्रदर्शन से खासे नाराज हैं और इसे ड्रॉ नहीं बल्कि हार ही मान रहे हैं। ग्रुप बी में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 4 अंक लेकर टॉप पर है जबकि वेल्स को आखिरी मिनटों में हराने वाली ईरान की टीम 3 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं अमेरिकी टीम 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

इसका मतलब है कि अगर 29 नवंबर को होने वाले मैच में ईरान की टीम अमेरिका को हराती है तो वह नॉकआउट दौर में पहुंच जाएगी। वहीं अमेरिकी टीम को नॉकाआउट दौर में पहुंचने के लिए ईरान को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि इंग्लिश टीम वेल्स को हरा दे। इंग्लैंड और वेल्स के मैच में यदि वेल्स की टीम जीतती है तो उसके पास भी नॉकआउट दौर में पहुंचने का मौका होगा। ऐसे में फिलहाल ग्रुप बी काफी रोचक बन गया है।