फ्रांसेस्‍को टोटी का वीडियो मैसेज देखकर कोमा से जाग गई 19 साल की इलेनिया

फ्रांसेस्‍को टोटी
फ्रांसेस्‍को टोटी

19 साल की इलेनिया माटिली दिसंबर से अस्‍पताल में भर्ती है। एक कार दुर्घटना के कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हुईं और कोमा में चली गईं। इलेनिया की बेस्‍ट फ्रेंड का इस हादसे में देहांत हो गया। इलेनिया कोमा में थीं तो उन्‍हें जगाने में पूर्व एएस रोमा के महान फ्रांसेस्‍को टोटी के वीडियो मैसेज ने बड़ी भूमिका निभाई। इलेनिया के माता-पिता ने दिग्‍गज फुटबॉलर से वीडियो भेजने की गुजारिश की थी, जिसे मानते हुए 44 साल के पूर्व रोमा कप्‍तान फ्रांसेस्‍को टोटी ने कहा, 'रूकना और हिम्‍मत मत हारना।'

टोटी की आवाज सुनकर इलेनिया ने सुधार के संकेत दिए और एक विशेष ब्‍लैकबोर्ड पर लिखा कि वह अपने आदर्श से मिलना चाहती हैं। टोटी ने अपनी फैन इलेनिया की बात मानी और उनके साथ अस्‍पताल में मुलाकात करके एक घंटा बिताया। वैसे, बता दें कि इलेनिया एक समय फुटबॉल खेलती थीं और रोमा सिटी की प्रतिद्वंद्वी लाजियो का प्रतिनिधित्‍व करती थीं। मगर टोटी से मिलते समय इलेनिया ने रोमा की टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर फुटबॉलर ने गोल्‍डन मार्कर पेन से अपना ऑटोग्राफ दिया।

टोटी ने इलेनिया से दोबारा मिलने की उम्‍मीद जताई

टोटी के हवाले से कहा गया, 'मैं आपको बहुत जल्‍द अस्‍पताल के बाहर देखना चाहता हूं ताकि आप अपनी आम जिंदगी जिएं।' टोटी ने अस्‍पताल से बाहर आने के बाद कहा, 'इलेनिया से मिलना बहुत उत्‍साहजनक रहा। जब इलेनिया अस्‍पताल से बाहर आएगी तब हम दोबारा मिलेंगे।'

इलेनिया के पिता ने कोरीरे डेला सेरा से कहा, 'मैं अपनी बेटी के दोस्‍त को धन्‍यवाद देना चाहूंगा, जिसने फ्रांसेस्‍को टोटी से संपर्क करने का आईडिया दिया और मैसेज रिकॉर्ड करने को बताया। फ्रांसेस्‍को टोटी ने तुरंत इस प्रस्‍ताव को माना। आप देख सकते हैं कि टोटी एक बेहद अच्‍छे दिल वाले व्‍यक्ति हैं। अस्‍पताल में उनसे बात करके ऐसा महसूस हुआ, जैसे अपने ही भाई से बात कर रहा हूं।'

न्‍यूरोरीहैबिलिटेशन यूनिट का नेतृत्‍व करने वाली डॉक्‍टर लुका पाडुआ ने कहा कि म्‍यूजिक, साउंड और फोटो को देखना इलेनिया की थेरेपी के जरूरी भाग थे। पाडुआ ने कहा, 'अभी बहुत लंबा सफर है, लेकिन हमें विश्‍वास है कि इलेनिया ठीक हो जाएगी।'

बता दें कि इटली के पूर्व अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी टोटी ने अपना पूरा करियर रोमा में बिताया। उन्‍होंने 2017 में संन्‍यास लेने से पहले क्‍लब के लिए 600 से ज्‍यादा सीरी ए मुकाबले खेले।