ISL 2019-20: सातवें हफ्ते खेले गए सभी मैचों का राउंड-अप

बेंगलुरु एफसी vs ओडिशा एफसी
बेंगलुरु एफसी vs ओडिशा एफसी

इंडियन सुपर लीग 2019-20 के सातवें हफ्ते में कुल मिलाकर 6 मैच खेले गए। 7 हफ्ते के बाद एटीके 7 मैचों में 14 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं बेंगलुरु एफसी 7 मैचों में ही 13 प्वॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर है। जमशेदपुर एफसी तीसरे और नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड चौथे पायदान पर है।

एटीके के कृष्णा रॉय 6 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। हैदराबाद एफसी के गोलकीपर कमलजीत सिंह ने अभी तक सबसे ज्यादा 27 बचाव किए हैं।

आइए जानते हैं सातवें हफ्ते में खेले गए मैचों का रिजल्ट क्या रहा:

#.1 दिसंबर को खेले गए इस सीजन का 29वां मुकाबला केरला ब्लास्टर्स और एफसी गोवा के बीच 2-2 से ड्रॉ रहा। केरला ब्लास्टर्स ने दूसरे और 58वें मिनट में गोल किया, वहीं गोवा ने 41वें और 90वें मिनट में गोल कर मैच ड्रॉ कराया।

#. 2 दिसंबर को जमशेदपुर एफसी और नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। जमशेदपुर ने 28वें और नॉर्थ ईस्ट ने 90वें मिनट में गोल किया।

#. 4 दिसंबर को हुए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 36वें मिनट में जुआनन ने किया।

#.5 दिसंबर को मुंबई सिटी और केरला ब्लास्टर्स के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। केरला ब्लास्टर्स ने 75वें और मुंबई सिटी ने 77वें मिनट में गोल किया।

#. 7 दिसंबर को हुए 33वें मुकाबले में एटीके ने नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड को एकतरफा 3-0 से हरा दिया। एटीके ने मैच के 11वें, 35वें और 90वें मिनट में गोल किया।

आईएसएल से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now