U-17 महिला वर्ल्ड कप : पहले मैच में अमेरिका के हाथों बुरी तरह हारी भारतीय टीम

भारतीय अंडर-17 टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही है।
भारतीय अंडर-17 टीम पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रही है।

अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम को यूएसए ने 8-0 के अंतर से बुरी तरह मात दी। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में हुए मैच में भारतीय टीम अमेरिकी टीम के सामने बिल्कुल भी संभल नहीं पाई।

मैच के शुरुआती पलों में भारतीय टीम की ओर से कुछ अच्छी कोशिश की गईं। 5वें मिनट में टीम इंडिया की खिलाड़ी नेहा ने अमेरिकी बॉक्स तक गेंद ले जाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद कोई मजबूत मौका टीम नहीं बना पाई। अमेरिका की ओर से मेलिना रेमिमबास ने दो गोल दागे जबकि उनके साथ की बाकी 6 खिलाड़ियों ने 1-1 गोल दागा।

अमेरिकी टीम 2008 में पहली बार आयोजित हुए इस वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी लेकिन उसके बाद से ही ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई है। लेकिन इस बार टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ग्रुप ए के दूसरे मैच में ब्राजील ने मोरक्को के खिलाफ कड़े मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की। मैच के पांचवे मिनट में ही ब्राजील की जॉनसन ने गोल किया, जिसके बाद पूरे मुकाबले में कोई और गोल न हो सका। फिलहाल ग्रुप ए में यूएसए 3 अंक और अधिक गोल के साथ पहले स्थान पर है जबकि ब्राजील की टीम दूसरे स्थान पर है। भारत अधिक गोल खाने के कारण आखिरी नंबर पर है। टीम इंडिया का अगला मैच 14 अक्टूबर को मोरक्को को खिलाफ होगा।

वहीं ग्रुप बी में चिली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की। चिली ने 12वें, 22वें और 64वें मिनट में गोल दागे। ग्रुप के दूसरे मुकाबले में दो बार की सेमीफाइनलिस्ट जर्मनी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर नाईजीरिया को 2-1 से हराया। नाईजीरिया ने 30वें मिनट में पहला गोल दाग दिया था। लेकिन जर्मनी ने 49वें और 61वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी। प्रतियोगिता में आज गत चैंपियन स्पेन का सामना कोलंबिया से होगा, जबकि चीन की टीम मेक्सिको का सामना करेगी। वहीं ग्रुप डी में कनाडा-फ्रांस और जापान-तंजानिया के बीच मुकाबले होंगे।