ISL 2016: 10 बेहतरीन खिलाड़ी जिन्हें आप इस बार देखना चाहेंगे

malouda-1474651009-800
#7 यूजेनेसन लिंगदोह (FC Pune City)
eugeneson-lyngdoh-1474651172-800

यूजेनेसन लिंगदोह इस लीग के सबसे अच्छे मिडफाल्डर कहे जाते हैं और उनके खेल से भी ये बात साबित हो जाती है। लिंगदोह तकनीकी तौर पर काफी तैयार खिलाड़ी हैं और इसलिए मिडफील्ड में वो इतने अच्छे हैं। मेघालय का ये खिलाड़ी अच्छे पासेस करता है, गेम को बनाए रखता है साथ ही गोल के मौके भी अक्सर तलाशता रहता है। 30 वर्षीय लिंगदोह पुणे के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हुए हैं। इसके अलावा वो अपनी मुख्य टीम ‘Bengaluru FC’ के लिए AFC और I-League में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। इस सीजन में जाहिर है कि लिंगदोह पिछले साल की तरह ही, पुणे के लिए अपनी परफॉर्मेंस में इजाफा ही करेंगे। यूजेनेसन का फुटबॉल करियर तब चमका जब वो 2014 में Bengaluru FC के लिए खेले। BFC के लिए उनका सीजन काफी शानदार रहा था। उन्हें 2015 का ‘AIFF प्लेयर ऑप द इयर’ अवॉर्ड भी मिला। मानसिक रूप से काफी स्थिर कहे जाने वाले यूजेनेसन, पुणे के लिए इस बार प्रमुख खिलाड़ी होंगे और पूरे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी पर लोगों की नजर रहेगी।

App download animated image Get the free App now