ISL 2016: इंडियन सुपर लीग में अभी तक के पाँच बेहतरीन स्ट्राइकर्स

reinaldo-fc-goa-1474986832-800
3 - जेजे लालपेखलुआ
jeje-lalpekhlua-chennaiyin-1474987235-800

जेजे ने शुरू से ही अपना प्रदर्शन काफी अच्छा रखा है और वे भारतीय फुटबॉल के एक उभरते हुए खिलाडी हैं।मिजोरम में जनमे यह खिलाडी ने पिछले दो सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर (10 गोल )किया है। चेन्नइयिन FC टीम इस बार भी जेजे से ऐसी ही उम्मीद कर रही है। लालपेखलुआ 2010 -11 में हुए आई लीग में टीम पैलन एरोस के लिए खेलते थे। वही से उनका सितारा चमका। उन्होंने पैलन के लिए 15 मैचेस में 13 गोल किए थे जिससे उनकी मांग काफी बढ़ गयी और वे सबसे ज्यादा मांग वाले युवा खिलाडी बने। चेन्नइयिन टीम ने इस स्ट्राइकर को 2014 में रखा जब जेजे ने इनॉगरल एडिशन में सुपर मछंस के लिए चार गोल किए थे। फिर अगले सीजन में मिजोरम के इस खिलाडी ने 6 गोल किए चेन्नई की टीम के लिए और सभी गोल ओपन प्ले से किए थे। स्टीवेन मेंडोज़ा के साथ उनकी खतरनाक साझेदारी ISL सीजन २ में चेन्नई की टाइटल जीत के पीछे का एक बहुत बड़ा कारण है। जेजे लालपेखलुआ हर दिन मजबूत होते चले जा रहे हैं और प्रशंसकों को उम्मीद है कि एक दिन वे भारत के नंबर 1 स्ट्राइकर बनेंगे।

App download animated image Get the free App now