ISL 2016: इंडियन सुपर लीग में अभी तक के पाँच बेहतरीन स्ट्राइकर्स

reinaldo-fc-goa-1474986832-800
2 - इयान ह्यूम

iain-hume-atk-1474987549-800 2014 में उन्हें हीरो ऑफ़ द लीग का खिताब भी मिला था क्योंकि उन्होंने खुद के बल पर केरला ब्लास्टर्स की टीम को फाइनल्स तक पहुँचाया था। वे अगले सीजन में एटलेटिको डी कोलकाता टीम में शामिल हुए और 11 गोल करते हुए ISL के दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी बने। पहले खिलाडी स्टीवेन मेंडोज़ा थे । लीसेस्टर सिटी के पूर्व खिलाडी ह्यूम जिस टीम के लिए खेलते हैं उस टीम के लिए संपत्ति के रूप में साबित होते है। पिछले सीजन में एटलेटिको ने इनकी प्रतिभा को पहचानते हुए इनको अपनी पहली पसंद बनाया था। ह्यूम ने किसी को भी निराश नहीं किया । शुरू में गोल नहीं करने की वजह से कुछ लोगों ने आलोचना तोह की मगर हुमे ने मुम्बई सिटी FC के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाकर सभी आलोचकों का मुह बंद कर दिया था। ह्यूम ISL में अब तक के दुसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी हैं उन्होंने कुल 16 गोल किए हैं जिसमे से 11 गोल एटलेटिको डी कोलकाता के लिए और 5 गोल केरला ब्लास्टर्स के लिए किए हैं। ह्यूम ने एटलेटिको डी कोलकाता के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का नवीकरण कर लिया है और इस बार अपने फॉर्म को तर व ताजा करने की उम्मीद में है।

App download animated image Get the free App now