ISL 2016: इंडियन सुपर लीग में अभी तक के पाँच बेहतरीन स्ट्राइकर्स

reinaldo-fc-goa-1474986832-800
5 - जॉन स्टीवेन मेंडोज़ा
mendoza-chennaiyin-1474987855-800

जॉन स्टीवेन मेंडोज़ा का कोई तोड़ नहीं रहता है और वे पिछली बार चेन्नइयिन FC टीम की जीत के पीछे का एक बड़ा कारण है । उन्होंने 16 मैचेस में 13 गोल किए थे। गोल के सामने खतरनाक साबित होने वाले मेंडोज़ा का किरदार चेन्नइयिन FC टीम में बहुत अहम् था। जेजे लालपेखलुआ के साथ उनकी साझेदारी बहुत ही बेहतरीन थी और अपनी टीम को उन्होंने महारथ हासिल करवाई। 2014 में मेंडोज़ा ने चेन्नइयिन FC टीम के लिए 9 मैचेस में 4 गोल किए थे । मगर पिछली बार सुपर मछंस के लिए खेलकर उन्होंने अपने आप को एक स्टार के रूप में स्थापित किया। धीमी शुरुआत के बाद इस कोलमबियन खिलाडी ने FC गोवा के खिलाफ हैट-ट्रिक लगायी थी। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम को फाइनल्स तक पहुँचाने में कामयाब हुए। उन्होंने फाइनल में आखरी गोल में अपना योगदान देते हुए अपनी टीम को जिताकर एक मददगार खिलाडी साबित हुए। उन्होंने ISL के दुसरे एडिशन में अपनी टीम को जीत दिलवाई। मेंडोज़ा इस बार ISL में नहीं खेलेंगे क्योंकि वे MLS क्लब न्यू यॉर्क सिटी FC जुड़ गए हैं और अब वे बड़े बड़े खिलाडी जैसे कि डेविड विआ , फ्रैंक लैम्पार्ड और एंड्रिया परलो के साथ खेलते हैं। लेखक: सिंजन बल्लव, अनुवादक: शुभम

App download animated image Get the free App now