इंडियन सुपर लीग में आज चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने घरेलू टीम चेन्नईयन एफसी को 3-1 से हरा दिया। इस जीत की बदौलत बेंगलुरु एफसी 30 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है और चेन्नईयन की टीम 23 अंकों के साथ फ़िलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। बेंगलुरु एफसी को पहला गोल बोईथांग होकीप ने मैच के दूसरे मिनट में ही किया और टीम को शुरुआत में ही बढ़त दिला दी। इसके बाद चेन्नईयन ने मैच में वापसी करते हुए 33वें मिनट में गोल किया और स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया। यह गोल मेजबान टीम की तरफ से फ्रांसिस्को फेर्नान्ड्स ने किया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया और मुकाबला बराबरी पर रहा। मैच के दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने 63वें मिनट में मीकु के गोल की मदद से 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद मैच के आखिरी मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल कर बेंगलुरु को 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी और मैच को चेन्नईयन के खिलाफ 3-1 से जीत लिया।