इंडियन सुपर लीग में आज चेन्नईयन एफसी और दिल्ली डाइनमोज के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। अंक तालिका में चेन्नई की टीम 17 अंकों के साथ टॉप पर है और दिल्ली डाइनमोज की टीम 4 अंकों के साथ 10 टीमों में फ़िलहाल आखिरी स्थान पर है। मैच के पहले हाफ के बाद स्कोर 1-1 था। दिल्ली की तरफ से डेविड एनगैहटे ने 24वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। हालाँकि 42वें मिनट में जे. लालपेख्लुआ ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। दूसरे हाफ में लालपेख्लुआ ने 51वें मिनट में एक और गोल किया और चेन्नई को 2-1 से बढ़त दिला दी। मैच के 90वें मिनट में दिल्ली की तरफ से गुयोन फर्नांडेज़ ने गोल करके स्कोर को 2-2 बराबरी पर ला दिया और यही आखिरी स्कोर भी रहा।
Edited by Staff Editor