इंडियन प्रीमियर लीग के आज मुंबई सिटी एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच मुकाबला देखने को मिला। मुंबई के फुटबॉल एरीना में खेले गए इस मुकाबले को घरेलू टीम मुंबई सिटी ने 3-2 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ मुंबई ने अंक तालिका में 6ठा स्थान प्राप्त कर लिया है और लगातार हार से नॉर्थईस्ट अभी भी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। मैच के पहले हाफ में मेजबान टीम ने मुंबई ने नॉर्थईस्ट पर दबाव बनाया और 13वें मिनट में अशिले एमाना ने पहला गोल किया और उसके तुरंत बाद मुंबई के ही लुसियन गोइन ने अपनी ही टीम के खिलाफ 24वें मिनट गोल कर दिया और नॉर्थईस्ट ने इस गोल की मदद से 1-1 की बराबरी कर ली। पहले हाफ की समाप्ति से पहले नॉर्थईस्ट ने मैच के 43वें मिनट में दूसरा गोल कर मुंबई पर 2-1 की बढ़त बना ली। पहले हाफ में 2-1 से पिछड़ने के बाद मुंबई ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की और 54वें मिनट में एवर्टन संटोस ने गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। अंत तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने 90वें मिनट में लुसियन गोइन के गोल की मदद से वापसी की और मैच को 3-2 से जीत लिया। मैच में अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन नॉर्थईस्ट वापसी नहीं कर पाई और मुंबई ने इस मैच को 3-2 से अपने नाम किया।
A thrilling game goes the way of @MumbaiCityFC, thanks to their captain Lucian Goian popping up with a stoppage time winner!#HeroISL #LetsFootball #MUMNEU pic.twitter.com/f7DtET4QOW
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 22, 2018