इंडियन सुपर लीग में आज गुवाहाटी के इंदिरा गाँधी एथलेटिक स्टेडियम में घरेलू टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चेन्नईयां एफसी को 3-1 से हरा दिया। नॉर्थईस्ट की तरफ से सिमिनीयन डौन्गल ने हैट्रिक लगाते हुए घरेलू टीम के लिए 3 गोल किये। पहले हाफ से ही घरेलू टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चेन्नईयन एफसी के खिलाफ दबाव बना कर रखा और पहले हाफ के 42वें मिनट में टीम ने सिमिनीयन डौन्गल की मदद से पहला गोल किया। पहले हाफ की समाप्ति पर नॉर्थईस्ट ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी और इस बढ़त को दूसरे हाफ में भी कायम रखा। पहले हाफ में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चेन्नई के ऊपर दबाव बनाये रखा और 46वें मिनट में मैच का दूसरा गोल भी सिमिनीयन डौन्गल की मदद से किया। इसके बाद सिमिनीयन डौन्गल ने मैच के 68वें मिनट में अपनी हैट्रिक लगाते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 3-0 को मजबूत बढ़त दिला दी। चेन्नईयन एफसी ने मैच में वापसी की कोशिश की और 79वें मिनट में अपना पहला गोल किया। यह गोल अनिरुद्ध थापा ने किया लेकिन जब तक चेन्नई की पहुँच से मैच जा चुका था और नॉर्थईस्ट ने यह मुकाबला 3-1 से जीत लिया। इस जीत के साथ नॉर्थईस्ट ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की लेकिन अंक तालिका में टीम अभी भी 9वें नंबर पर ही बनी हुई है, तो हार के बावजूद चेन्नईयन एफसी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर ही कायम है।