ISL के टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक गोल किए हैं

dudu-1500380212-800
3. जे.जे.लल्पेखलुआ— 13 गोल

jeje-1500380294-800

जे.जे. भारत की फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन उभरते हुए खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। वे भारत के पिछले कुछ समय में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के मुख्य सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने भारत को अपनी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग (96) हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है। अपार प्रतिभा के धनी इस फुटबॉलर ने अपने इस प्रदर्शन को इंडियन सुपर लीग में भी जारी रखा है। जे.जे. लल्पेखलुआ ने इंडियन सुपर लीग में नॉर्थ ईस्ट की ओर से खेलते हुए कुल 13 गोल किए हैं। चैन्नइयन टीम ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी की तलाश में रहती है, जो अपने पेस, स्क्लि और मैच खत्म करने की योग्यता पर खरे उतरते हों। भारत का उभरता यह खिलाड़ी भी चैन्नई की सबसे बड़ी फ्रैचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरने और लीग पर छा जाने के लिए बेताब है।