ISL के टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक गोल किए हैं

dudu-1500380212-800
2. स्टीवन मेन्डोजा— 17 गोल

steven_mendoza-1500380327-800

स्टीवन मेन्डोजा भारतीय फुटबॉल में एक ऐसा नाम बन चुके है जो गोल करने के पर्यायवाची माने जाते हैं। 2014 में चैन्नइयन से जुड़ने के साथ इलानो के बेहतर प्रदर्शन की वजह से किसी का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया। पर धीर—धीरे उनके प्रदर्शन की बदौलत टीम ने उनपर भी भरोसा जताना शुरू किया। कोलंबिया के इस खिलाड़ी ने 2014 के सीजन में 9 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने सिर्फ 4 गोल किये। इसके बावजूद उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें दोबारा से लीग में जुड़ने मदद दिलाई। 2015 में वे टीम की तरफ से अकेले योद्धा साबित हुए, जो विपक्षी टीमों पर भारी पड़े। उन्होंने टीम के लिए 16 मैचों में बेहतरीन 13 गोल किए। उनके इस प्रदर्शन से चैन्नइयन भारतीय फुटबॉल में अपने उच्च स्तर पर पहुंची। आज वे इंडियन सुपर लीग का हिस्सा नहीं है। आज वे अपनी आजीविका दूसरे स्रोतों की मदद से करते हैं। वे भारत का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद भारत में काफी लोगों द्वारा उन्हें पसंद किया जाता है।

App download animated image Get the free App now