ISL के टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक गोल किए हैं

dudu-1500380212-800
1. इयान हुम— 23 गोल

hume-1500380372-800

इयान हुमे का इस लिस्ट में पहला स्थान पाना कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है। गोल मशीन के नाम से जाने जाते इस खिलाड़ी ने लीग के प्रथम संस्करण में केरला ब्लास्टर्स की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 5 गोल किये थे। दूसरे संस्करण में कनाडा के इस खिलाड़ी को एटलेटिको डि कोलकाता ने ज्यादा पैसे में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। यहीं से उनका जादू शुरू हुआ और उन्होंने टीम के लिए पिछले दो सीजन में 30 मैचों में कुल 18 गोल दागे। यह प्रदर्शन निश्चित ही ऐसा आंकड़ा है जो फुटबॉल का प्रत्येक खिलाड़ी हासिल करना चाहेगा। इयान हुमे इंडियन सुपर लीग के सबसे बड़ी खोज हैं। बेशक उनका भारत में कोई भविष्य नहीं है, इसके बावजूद वे हमेशा अपने बेहतरीन खेल और भारतीय फॅुटबॉल में किए गए योगदान से भारत में हमेशा याद किए जाएंगे। लेखक—सार्थक शर्मा अनुवादक— मोहन कुमार

App download animated image Get the free App now