इंडियन सुपर लीग के आज खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा ने अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरु एफसी को 4-3 से हरा दिया। गोवा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में एफसी गोवा की तरफ से फेरान कोरोमिनास ने तीन गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। हाफ टाइम के समय एफसी गोवा ने 3-1 की बढ़त ले ली थी और आखिर में इसी बढ़त के कारण उन्होंने मैच में जीत हासिल की। दूसरे हाफ में बेंगलुरु एफसी ने दो गोल किये, लेकिन एफसी गोवा ने एक और गोल करके विजयी बढ़त ले ली। गोवा की तरफ से कोरोमिनास ने 16वें, 33वें और 63वें मिनट में और उनके अलावा मैनुएल लांज़ारोटे ने 40वें मिनट में गोल किया। बेंगलुरु एफसी की तरफ से मीकु ने 21वें और 60वें एवं एरिक पार्तालू ने 56वें मिनट में गोल किया।
Corominas' hat-trick gives 3 crucial points to @FCGoaOfficial on home soil and hands @bengalurufc their first #HeroISL defeat! #LetsFootball #GOABEN pic.twitter.com/jk4Q3iIHJh
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 30, 2017