इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड आमने सामने थी। कोच्ची के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को घरेलू टीम केरला ने नॉर्थईस्ट को 1-0 से हरा दिया। इस मैच को देखने के लिए तक़रीबन 34 हज़ार लोग मैदान पर मौजूद थे। केरला ब्लास्टर्स ने पहले हाफ से ही मेहमान टीम पर दबाव बनाया हुआ था। मैच के 24वें मिनट में घरेलू टीम ने सीके विनीत के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई और हाफ खत्म होने तक केरला ने यह बढ़त बरक़रार रखी। दूसरे हाफ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी। मैच के खत्म होने तक भी स्कोर 1-0 ही रहा और केरला ब्लास्टर एफसी ने इस मुकाबले को अपने नाम किया। केरला ब्लास्टर्स एफसी इस जीत के साथ आईएसएल 2017 में पहली जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुँच गई है, तो दूसरी तरफ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को इस हार से अंक तालिका में नुकसान हुआ और वह 8वें स्थान पर आ गई है।