लुईस सुआरेज के बार्सिलोना से जाने पर दुखी हैं लियोनेल मेसी

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

बार्सिलोना के कोच रोनाल्‍ड कोएमैन ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि क्‍यों लियोनेल मेसी अपने लंबे समय के साथी स्‍ट्राइकर और दोस्‍त लुईस सुआरेज के एटलेटिको मैड्रिड जाने पर दुखी हैं, लेकिन उनका मानना है कि इससे मैदान पर मेसी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लियोनेल मेसी ने सुआरेज के 6 साल बाद क्‍लब से जाने पर बार्सिलोना पर जमकर गुस्‍सा निकाला था। सुआरेज ने बार्सिलोना के लिए 198 गोल दागे थे। अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने क्‍लब अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली थी जबकि पिछले महीने वो खुद इस क्‍लब को छोड़ना चाहते थे।

बार्सिलोना की टीम रविवार को विलारियल के खिलाफ अपने सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। कोएमैन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'लियोनेल मेसी का दुख समझा जा सकता है क्‍योंकि उनके दोस्‍त ने क्‍लब छोड़ दिया है। लियोनेल मेसी और लुईस सुआरेज ने कई साल साथ में बिताए हैं। मगर महत्‍वपूर्ण बात यह है कि लियोनेल मेसी ट्रेनिंग कर रहे हैं और खेलेंगे। लियोनेल मेसी सभी के लिए उदाहरण हैं। मेसी दुखी हैं, लेकिन ट्रेनिंग पर लौटने के बाद उन्‍होंने उत्‍साह दिखाया और पिच पर धमाका करने को तैयार हैं।'

कोएमैन ने बार्सा कोच की जिम्‍मेदारी लेने के बाद सुआरेज को पहले सप्‍ताह में बुलाया था, यह कहने के लिए कि वह जरूरतों के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। कोएमैन ने स्‍वीकार किया था कि उन्‍होंने अध्‍यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमियु के साथ संयुक्‍त फैसला लेकर उरुग्‍वे के खिलाड़ी को जाने दिया।

कोएमैन ने कहा, 'ऐसा लगता है कि लियोनेल मेसी और लुईस सुआरेज को दूर करने में मेरा हाथ हैं। ऐसा नहीं है। मैंने सुआरेज के फैसले की इज्‍जत की। मैंने सुआरेज से कहा कि अगर आपको पूरे समय खेलने का मौका नहीं भी मिले तो भी आप महत्‍वपूर्ण हैं और अगर आप क्‍लब में रुकते हैं तो यह माननीय होगा। वो सिर्फ मेरा फैसला नहीं था। वह क्‍लब का भी फैसला था। ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो टीम में मौका पाने के लिए बेताब हैं और यह फुटबॉल का हिस्‍सा है। लुईस और मैं एक-दूसरे की इज्‍जत करते हैं। वह क्‍लब छोड़कर गए और मैंने उन्‍हें शुभकामनाएं दी।'

लियोनेल मेसी ने निकाली थी भड़ास

लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना बोर्ड पर भड़ास निकालते हुए उन पर आरोप लगाया था कि लुईस सुआरेज की बिना इज्‍जत किए उन्‍हें क्‍लब से बाहर किया गया। सुआरेज ने कहा था कि अगर उन्‍हें बैकअप की भूमिका भी अदा करना पड़े, तो वह क्‍लब में रूकने को तैयार हैं। मगर नए कोच की योजना में नहीं होने के चलते उन्‍होंने क्‍लब छोड़ने का फैसला कर लिया।

मेसी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट में लिखा, 'तुम्‍हें दूसरी जर्सी में देखना अजनबी एहसास होगा और तुम्‍हारें खिलाफ खेलना अनजान लगेगा। तुम जो हो, उस लिहाज से तुम्‍हारा जाना सही है क्‍योंकि क्‍लब के इतिहास में तुमने उम्‍दा योगदान दिया। टीम के साथ मिलकर और व्‍यक्तिगत रूप से भी। तुम्‍हारा जाना सही है, वो नहीं जो तुम्‍हें बाहर करना चाहते हैं। मगर सच अब मुझे ज्‍यादा हैरान नहीं करता। हमें तुम्‍हारी बहुत कमी खलेगी। इतने साल, इतने दोस्‍त, कई चीजें हैं, जो कभी भुलाई नहीं जा पाएगी। मैं आपको नई चुनौती के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now