'रोनाल्डो की बेइज्जती कर रहा है मैनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब ' - रॉय कीन

सिटी के खिलाफ बेंच पर बैठे रोनाल्डो पूरे समय निराश और हैरान दिखे।
सिटी के खिलाफ बेंच पर बैठे रोनाल्डो पूरे समय निराश और हैरान दिखे

प्रीमियर लीग में रविवार को हुई मैनचेस्टर डर्बी में मैनचेस्टर यूनाईटेड को सिटी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। सिटी ने यूनाईटेड को 6-3 से हराया। मैच में सिटी के लिए अर्लिंग हालांद और फिल फोडेन ने हैट्रिक लगाईं। यूनाईटेड का डिफेंस तो धराशाई था ही, मैच के अधिकतर समय टीम का अटैक भी बेहद कमजोर दिखा। ऐसे में कई फैंस टीम के मैनेजर एरिक टैन हैग पर सवाल उठा रहे हैं कि उन्होंने रोनाल्डो को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं रखा।

"𝙈𝙖𝙣𝙘𝙝𝙚𝙨𝙩𝙚𝙧 𝙐𝙣𝙞𝙩𝙚𝙙 𝙝𝙖𝙫𝙚 𝙨𝙝𝙤𝙬𝙣 𝙣𝙤𝙩𝙝𝙞𝙣𝙜 𝙗𝙪𝙩 𝙙𝙞𝙨𝙧𝙚𝙨𝙥𝙚𝙘𝙩 𝙩𝙤 𝙍𝙤𝙣𝙖𝙡𝙙𝙤!" 😤Roy Keane believes Man United should have let Cristiano Ronaldo leave the club in the summer. https://t.co/Zgs4vlItPG

रोनाल्डो मैच के दौरान बेंच पर थे और लगातार गोल खाती अपनी टीम को देख निराश नजर आए। पूर्व आइरिश फुटबॉलर और विशेषज्ञ रॉय कीन ने एक चर्चा के दौरान माना कि यूनाईटेड में रोनाल्डो को वो इज्जत नहीं मिल रही जिसके वो हकदार हैं। रॉय ने ये तक माना कि रोनाल्डो को इस ट्रांसफर सीजन विंडो में यूनाईटेड को छोड़ किसी दूसरे क्लब में चले जाना चाहिए था। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि मैनचेस्टर यूनाईटेड रोनाल्डो को इज्जत नहीं दे रहा। मुझे लगता है कि रोनाल्डो को ट्रांसफर विंडो के समय दूसरे क्लब में जाना चाहिए था। टीम के मैनेजर के मुताबिक उन्हें और विकल्प तैयार करने हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी को बेंच पर बैठाकर रखेंगे। वह इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं।

रॉय एक समय मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए खेलते थे, उन दिनों रोनाल्डो ने बतौर युवा खिलाड़ी इस क्ल्ब के लिए डेब्यू किया था। इस कारण भी रॉय रोनाल्डो की अहमियत और उनके साथ हो रहे बर्ताव से हैरान हैं।

@CristianoXtra_ Keane is 100% right. Blaming Ronaldo is joke. He is brilliant player, brilliant veteran. When Haaland just does his job & scores in a great team with great coach, he is a hero. But when Ronaldo (who was a winger btw most of his career) socres in horrbile United he is tapinaldo.

रॉय ने माना कि आने वाले दिनों में रोनाल्डो विश्व कप के लिए और बिजी हो जाएंगे, लेकिन इस तरह हफ्ते दर हफ्ते क्लब फुटबॉल में मैनेजर का उन्हें स्टार्टिंग इलेवन में ना लाना हैरान करने वाला है।

सिटी के खिलाफ कई मौके थे जहां पर मैनेजर हैग रोनाल्डो को मैदान पर भेज सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रोनाल्डो जैसे कद के खिलाड़ी को आप क्लब में लाए ही क्यों थे अगर उनके साथ आपको ऐसा ही बर्ताव करना था।

रोनाल्डो ने पिछले सीजन युवांटिस को छोड़कर यूनाईटेड में शामिल होने का फैसला किया था और प्रीमियर लीग में क्लब के लिए पिछले सीजन सबसे ज्यादा गोल भी दागे थे। लेकिन इस सीजन नए मैनेजर हैग ने रोनाल्डो, कैसिमारो, हैरी मैक्ग्वायर जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अधिकतर मुकाबलों में स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं दी और अधिकतर समय रोनाल्डो सबस्टिट्यूट के तौर पर खेलते दिखे हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment