Create

देश में 2047 तक फुटबॉल का स्तर शानदार करने का AIFF का दावा, पेश किया रोडमैप प्लान

फुटबॉल विकास के लिए तैयार रोडमैप की जानकारी देते AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे।
फुटबॉल विकास के लिए तैयार रोडमैप की जानकारी देते AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ यानी AIFF (All India Football Federation) ने देश में फुटबॉल का स्तर बेहतरीन बनाने के लिए अपना रोडमैप पेश किया है। इस महत्त्वाकांक्षी प्लान में साल 2047 तक देश में फुटबॉल को उच्चतम स्तर पर ले जाने का वायदा किया गया है। VISION 2047 के नाम से पेश किए गए इस प्लान में निचले स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक फुटबॉल का ढांचा बदलने की बात कही गई है।

AIFF launches new Strategic Roadmap for Indian FootballSee the full Roadmap here 👉 bit.ly/3Gs01XX#IndianFootballhttps://t.co/djYgozd4BW

नई दिल्ली में AIFF के अध्यक्ष और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी कल्याण चौबे ने सभी को इस प्लान से रूबरू करवाया। AIFF के मुताबिक भारत की आजादी के 100 वर्ष 2047 में पूरे होंगे और उस साल तक भारत फुटबॉल की दुनिया में मजबूत शक्ति के रूप में उभरकर नाम कर रहा होगा। रोडमैप के प्लान में कुल 6 स्ट्रैटेजिक फेज तैयार किए गए हैं। साल 2023 से 2047 के बीच यह 6 फेज बांटे गए हैं।

प्लान के प्रमुख बिन्दु -

1) देश में फुटबॉल की सोच के लिए Football Philosophy तैयार किए जाने पर जोर दिया जाएगा। अलग-अलग देशों में किस तरह फुटबॉल के खेल को जनता के जेहन में उतारा गया, इस पर अच्छी रिसर्च की जाएगी।

2) खिलाड़ियों के विकास, कोचिंग, उनके टैलेंट को पहचानने पर विशेष बल दिया जाएगा।

3) AIFF के आधारभूत ढांचे को भी बदला गया है। इसमें प्रशासनिक गतिविधि, फुटबॉल विकास और बिजनेस-मार्केंटिग के लिए तीन अलग-अलग विंग तैयार किए जा रहे हैं।

4) AIFF में महिला फुटबॉल पर ध्यान देने के लिए अलग से विभाग तैयार किया जाएगा।

5) महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से न्यूनतम वेतन निर्धारण किया जाएगा ताकि उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहन मिले।

6) साल 2047 तक देश के हर जिले में कम से कम सही मानक वाली 50 फुटबॉल पिच तैयार करवाई जाएंगी। देश में फीफा के मानक वाले 30 बेहतरीन स्टेडियम और 12 स्मार्ट स्टेडियम बनाए जाएंगे। इंग्लैंड के सेंट जॉर्ज पार्क की तर्ज पर ही देश में विशेष फुटबॉल पार्क की स्थापना की जाएगी।

#AIFF also plans to overhaul its leagues across all gender, so that will be considered among the best 3️⃣ football leagues in Asia! #IndianFootball #ILeague #ISL#IFTWC https://t.co/2qvhS7No8b

7) साल 2026 तक देश में National Centre for Excellence तैयार किए जाने का लक्ष्य है। महिलाओं के लिए अलग से इसे तैयार किया जाएगा। साल 2026 तक देश में 1 स्मार्ट स्टेडियम और फीफा के मानकों वाले 2 स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे।

8) देश के 50 टॉप प्रोफेशनल फुटबॉल क्लबों को विशेष सहायता दी जाएगी। इन क्लबों का अपना अलग-अलग ट्रेनिंग बेस होगा।

AIFF के प्लान का उद्देश्य है कि भारत 2047 तक एशिया की टॉप 4 फुटबॉल टीमों में शामिल रहे। AIFF का ध्यान देश में गुणवत्ता वाले रेफरी तैयार करने पर भी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भाग ले सकें। देश में युवा रेफरी तैयार करने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही देश के फुटबॉल क्लबों में यूरोपीय देशों की तर्ज पर नए खिलाड़ियों के लिए जूनियर अकादमी बनाना, उन्हें रहने की व्यवस्था के साथ तैयार करने जैसे काम भी किए जाएंगे।

फिलहाल तो कागजों पर AIFF का प्लान काफी अच्छा दिख रहा है, लेकिन इसके पहले फेज की साल 2026 में समाप्ति पर कितने वायदे पूरे होते हैं, उस पर साल 2047 तक के लक्ष्यों की पूर्ति काफी निर्भर करेगी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment