रोनाल्ड कोएमैन ने बार्सिलोना के खिलाड़ियों से कहा है कि वो आगे अगर लियोनेल मेसी पर गोल करने के क्लब की निर्भरता को कम करें। कोएमैन ने यह बात शनिवार को सेविया के खिलाफ होने वाले ला लीगा मैच से पहले कही। 33 साल के लियोनेल मेसी ने इस सीजन में लीग में 18 गोल किए हैं। इसके बाद क्लब के अगले सर्वश्रेष्ठ स्कोरर एंटोनी ग्रिजमैन हैं, जिन्होंने 6 गोल किए हैं। एक बार फिर बुधवार को एल्चे पर लीग जीत के दौरान शुरूआती दो गोल दागे।
कोएमैन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'उम्रदराज साथी अपने दम पर सबकुछ नहीं कर सकते हैं। लियोनेल मेसी ने 18 बार गोल किए, जो कि अन्य फॉरवर्ड के कुल गोल जोड़ने के बराबर है। लियोनेल मेसी को मदद की जरूरत है। आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ या सबसे पुराने खिलाड़ी पर निर्भर नहीं कर सकते। टीम में हर किसी को जिम्मेदारी उठानी होती है। यह काम सिर्फ अनुभवी खिलाड़ी का नहीं होता।'
बार्सिलोना की टीम इस समय ला लीगा में सेविया से दो अंक आगे रहते हुए चौथे स्थान पर काबिज है। सेविया ने हालांकि, बार्सिलोना से एक मैच कम खेला है। लीग की शीर्ष टीम एटलेटिको एक गेम शेष रहते हुए पांच अंक की बढ़त पर है। बार्सिलोना पर खिताब की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। यही वजह है कि लियोनेल मेसी के साथ-साथ बार्सिलोना क्लब पर अत्यधिक दबाव है।
रोनाल्ड कोएमैन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सीजन का सबसे महत्वपूर्ण सप्ताह है। इस सप्ताहांत में सभी शीर्ष टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। हर किसी पर दबाव होगा। सिर्फ बार्सिलोना ही नहीं बल्कि हर क्लब पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव बना रहेगा। अगर आप बार्सिलोना के कोच हैं तो प्रत्येक गेम में आप पर दबाव होता है।' कोएमैन की नाक से खून निकला, जिसकी वजह से वह जल्द ही कांफ्रेंस से चले गए।
बार्सिलोना ने एंडालूसिया की यात्रा के लिए डिफेंडर रोनाल्ड अराउजो का स्वागत किया। हालांकि, मुकाबले में उसे मिरालेम जानिक, फिलिप कोटिन्हो, सर्जी रोबर्टो और अंशू फाटी की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी।
लियोनेल मेसी नहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: इब्राहिमोविच
स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविच ने कहा कि ब्राजील के रोनाल्डो ही महान खिलाड़ी हैं न कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो या लियोनेल मेसी। ज्लाटन ने कहा, 'मुझे रोनाल्डो को परिभाषित करने की जरूरत नहीं है। मैं हमेशा कहता हूं कि कुछ खिलाड़ी होते हैं जो खेल खेलते हैं और कुछ खिलाड़ी खेल होते हैं। मेरे लिए रोनाल्डो खेल हैं। जब आप उन्हें खेलते देखते थे, तो पाया होगा कि हर कोई उनके जैसा खेलना चाहता है और बनना चाहता है। जिस तरह वह मूव करते थे, जिस तरह वह सांप की तरह खेलते थे। मेरी नजर में वह इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं।'
वहीं जोस मोरिन्हों ने कहा, 'लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करियर लंबा रहा और वह 15 सालों से प्रत्येक दिन अपने शीर्ष पर रहे। हालांकि, जब बात प्रतिभा और शैली की आती है तो रोनाल्डो से बेहतर कोई नहीं। जब वो बॉबी रोबसन के साथ बार्सिलोना में थे, तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने मैदान पर उन्हें ही सर्वश्रेष्ठ पाया। चोट ने अतुल्नीय फुटबॉलर का करियर जरूर बर्बाद किया, लेकिन वह विशेष थे।'