EPL : लिवरपूल ने आर्सेनल को ड्रॉ पर रोक दिए वापसी के संकेत

लिवरपूल के लिए मौजूदा प्रीमियर लीग सीजन टॉप 4 में रहते हुए खत्म करना मुश्किल होगा।
लिवरपूल के लिए मौजूदा प्रीमियर लीग सीजन टॉप 4 में रहते हुए खत्म करना मुश्किल होगा।

खराब प्रदर्शन से जूझ रही लिवरपूल की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के अहम मैच में टॉप पर चल रही आर्सेनल को 2-2 से रोक सभी को चौंका दिया। इस मुकाबले से पहले खेले गए तीन में से दो मैच हारने वाली लिवरपूल ने आखिरी मिनटों में फरमिनो के गोल की बदौलत मैच को बचाने में कामयाबी पाई। फिलहाल आर्सेनल लीग टेबल में टॉप पर है जबकि लिवरपूल 8वें नंबर पर मौजूद है।

A pulsating @PremierLeague encounter at Anfield, as Bobby Firmino’s late header earned the Reds a point ✊ https://t.co/3yTtaw4B2u

लिवरपूल के होम ग्राउंड एनफील्ड में हुए मुकाबले में आर्सेनल के लिए गेब्रिएल मार्टिनेली ने 8वें मिनट में ही गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी। 28वें मिनट में गेब्रिएल जीसस ने गोल किया और आर्सेनल 2-0 से आगे हो गई। अपने गृह मैदान में खेल रही लिवरपूल को देखने आए हजारों फैंस निराश थे और अटकलें लगा रहे थे कि कहीं उनकी टीम को बड़ी हार न झेलनी पड़े। ऐसे में 42वें मिनट में लिवरपूल के स्ट्राइकर मो सालाह ने गोल कर फैंस और टीम के जोश में जान डाली।

The points are shared at Anfield. https://t.co/04UfNGEYQL

इसके बाद दूसरे हाफ में काफी देर तक गोल नहीं हुआ। मैच समाप्ति की ओर जा रहा था और परिणाम आर्सेनल के पक्ष में जाता दिख रहा था। 87वें मिनट में फरमिनो ने गोल किया और लिवरपूल को 2-2 की बराबरी पर लाते हुए मैच ड्रॉ पर समाप्त करवाया। इस सीजन में आर्सेनल ने इससे पहले लिवरपूल को 3-2 से हराया था और ऐसे में यह ड्रॉ लिवरपूल का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा। लिवरपूल ने इस सीजन लीग में खेले गए 29 मुकाबलों में से 12 में जीत हासिल की है, 8 मैच ड्रॉ रहे लेकिन 9 मैच टीम ने हारे हैं।

.@LFC have only lost one of their last 37 #PL matches at Anfield (W27 D9), with that defeat coming against Leeds in October 🏰#LIVARS https://t.co/lakcq3Bsh0

फिलहाल लिवरपूल के पास कुल 44 अंक हैं और टीम 8वें स्थान पर है। अभी टीम के इस सीजन में 9 मुकाबले और बचे हैं लेकिन लिवरपूल का टॉप 4 में सीजन खत्म करना नामुमकिन लग रहा है। लीग के अंत में टॉप 4 में रहने वाली टीमें ही UEFA चैंपियंस लीग के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले साल चैंपियंस लीग की उपविजेता बनने वाली लिवरपूल इस बार रियाल मेड्रिड से हारकर प्री-क्वार्टरफाइनल में ही बाहर हो गई।

The twists and turns continue 🤩 https://t.co/BWs8F4mhAx

आर्सेनल की बात करें तो वह 30 मुकाबलों में 23 जीत, 4 ड्रॉ और महज 3 हार के साथ 73 अंक लेकर लीग टेबल में टॉप पर है और दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से 6 अंक आगे है। दिन के अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने लीड्स यूनाईटेड के खिलाफ 5-1 से बड़ी जीत दर्ज की। क्रिस्टल पैलेस फिलहाल 12वें नंबर पर बनी हुई है जबकि लीड्स यूनाईटेड एक स्थान खिसक कर 16वें स्थान पर आ गई है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment