EPL - चेल्सी की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हार, लीग टेबल में 10वें स्थान पर खिसकी

चेल्सी के खिलाफ जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन करते सिटी के हालांद और मेहराज।
चेल्सी के खिलाफ जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन करते सिटी के हालांद और मेहराज

इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने 17वें मैच में पिछली बार की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को 1-0 से हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चेल्सी के होम ग्राउंड स्टैमफोर्ड ब्रिज पर हुए मैदान में रियाद मेहराज के 63वें मिनट में हुए गोल की बदौलत सिटी को जीत हासिल हुई। सिटी को जीत के साथ जहां पूरे 3 अंक हासिल हुए,वहीं चेल्सी की हालत अब प्वाइंट टेबल में काफी खराब हो गई है।

मैच के पहले हाफ में सिटी की टीम थोड़ी डगमगाई हुई दिखी। चेल्सी के डिफेंस को भेदने की कोशिश लगातार सिटी की ओर से हुई। दूसरे हाफ में आखिरकार टीम को सफलता मिली और सिटी ने गोल दाग बढ़त हासिल की जो निर्णायक रही। अंक तालिका में फिलहाल टॉप पर आर्सेनल की टीम चल रही है जिसके 44 अंक हैं। टीम ने दो दिन पहले ही न्यूकासल के खिलाफ ड्रॉ खेला जिस कारण उन्हें 1 अंक ही मिला। अब सिटी ने चेल्सी को हराकर न सिर्फ पूरे 3 अंक पाए बल्कि दूसरे नंबर पर रहते हुए आर्सेनल के साथ अंतर को कम कर लिया है।

सिटी के अब 17 मुकाबलों में 12 जीत, 3 ड्रॉ और 2 हार के साथ कुल 39 अंक हैं। सिटी ने पिछले दो प्रीमियर लीग सीजन जीते हैं और इस बार अगर टीम खिताब जीतती है तो वह लगातार तीन बार खिताब जीतने वाली लीग इतिहास की पांचवी टीम बन जाएगी।

वहीं पिछले सीजन तीसरे नंबर पर रही चेल्सी की टीम इस हार के साथ ही 10वें नंबर पर खिसक गई है। टीम के 17 मुकाबलों में ये छठी हार है जबकि टीम ने 7 मैच जीते हैं और 4 मैच ड्रॉ खेले हैं। चेल्सी के लिए इस सीजन टॉप 4 में बने रहना मुश्किल लग रहा है। लीग के सीजन के अंत पर जो टीमें टॉप 4 में रहती हैं, सिर्फ उन्हें ही UEFA चैंपियंस लीग के अगले सीजन में प्रवेश मिलता है। ऐसे में चेल्सी के लिए फिलहाल यह काफी मुश्किल लग रहा है।