FIFA World Cup 2022 : जापान को हराकर कोस्टा रिका ने ग्रुप ई को बनाया रोचक

कोस्टा रिका के लिए विजयी गोल दागने वाले फुलर।
कोस्टा रिका के लिए विजयी गोल दागने वाले फुलर।

मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका ने फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के समीकरण रोचक बना दिए हैं। ग्रुप ई के अपने दूसरे मुकाबले में कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से हराकर पूरे 3 अंक कमाए और 4 बार की चैंपियन जर्मनी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रुप ई में फिलहाल स्पेन, कोस्टा रिका और जापान के पास 1-1 जीत से 3-3 अंक हो गए हैं और जर्मनी पहले मैच में जापान से मात खाने के बाद अब आखिरी पायदान पर है।

अहमद-बिन-अली स्टेडियम में 41 हजार दर्शकों की मौजूदगी में जापान और कोस्टा रिका के बीच तगड़ा मैच हुआ। दोनों टीमें लगातार गोल करने के प्रयास करती रहीं लेकिन मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले तक कोई गोल नहीं हुआ और लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा। लेकिन 81वें मिनट में कोस्टा रिका ने केशर फुलर ने गोल दागा और मैच में जान डाल दी।

कोस्टा रिका से हार के बावजूद जापान के फैंस ने स्टेडियम में रहकर सफाई की।
कोस्टा रिका से हार के बावजूद जापान के फैंस ने स्टेडियम में रहकर सफाई की।

इसके बाद जापान की टीम बराबरी के लिए प्रयास करने के बावजूद नाकाम रही और कोस्टा रिका को जीत के साथ 3 अंक मिल गए। खास बात ये है कि कोस्टा रिका का ये इकलौता शॉट था जो टार्गेट पर था और इसी को उन्होंने गोल में तब्दील कर लिया।

ग्रुप ई हुआ ओपन

कोस्टा रिका की इस जीत से ग्रुप ई में अब हर टीम के पास नॉकआउट दौर में पहुंचने का मौका बन गया है। ग्रुप ई के अपने पहले मैच में जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराकर सभी को चौंका दिया था जबकि स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से बुरी तरह मात दी थी। ऐसे में कोस्टा रिका के खिलाफ फुटबॉल प्रेमियों को जापान की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन कोस्टा रिका ने ये मैच जीत कर जर्मनी को जीवनदान दिया है। जर्मनी को दूसरा मुकाबला आज देर रात स्पेन के खिलाफ खेलना जबकि टीम 1 दिसंबर को कोस्टा रिका से खेलेगी। जापान को इसी दिन स्पेन के खिलाफ उतरना होगा।

ग्रुप ई से फिलहाल कागजी तौर पर तो स्पेन का राउंड ऑफ 16 में जाना तय लग रहा है, लेकिन टीमों का मौजूदा प्रदर्शन देख कोई भी सही आंकलन करना मुश्किल है।

Edited by Prashant Kumar