भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की ताजा जारी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 100वें नंबर पर पहुंच गई है। कुछ दिनों पहले भारत ने हीरो इन्टरकॉन्टिनेंटल कप जीता था और अब SAFF चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी का फायदा टीम को अपनी रैंकिंग में हुआ है।
भारतीय टीम के कुल 1204.9 प्वाइंट हैं। टीम ने दो हफ्ते पहले लेबनॉन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता था जिसके बाद भारत को कुल 4.24 अंकों का फायदा हुआ था। लेबनॉन की टीम 102वें स्थान पर है और शनिवार को लेबनॉन के खिलाफ ही भारत SAFF चैंपियनशिप का सेमीफाइनल खेलेगा। SAFF चैंपियनशिप में आठ बार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम से फैंस को काफी उम्मीदे हैं।
भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की जारी रैंकिंग में सर्वोच्च स्तर पर फरवरी 1996 में पहुंची थी जब उन्हें 94वां स्थान मिला था। साल 1992 में जब पहली बार फीफा ने रैंकिंग जारी की तो भारत 143 नंबर पर था। साल 1993 में टीम पहली बार टॉप 100 में पहुंची। आखिरी बार टीम टॉप 100 में साल 2018 में पहुंची थी जब टीम ने 96वें रैंक हासिल किया था। 2018 के बाद से ही भारत की रैंकिंग 110 से बाहर नहीं गई है लेकिन फैंस टीम को टॉप 90 में जल्द देखना चाहते हैं। उम्मीद है कि टीम यह मुकाम जल्द छू लेगी।
अर्जेंटीना टॉप पर, ब्राजील नंबर 3
ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की टीम फिलहाल पहले स्थान पर है जबकि विश्व कप 2022 में उपविजेता रही फ्रांस की टीम दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच एक अंक से भी कम का फासला है। तीसरे स्थान पर 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील की टीम है। इंग्लैंड की टीम एक स्थान की बढ़ोतरी के साथ चौथे स्थान पर आ गई है जबकि बेल्जियम पांचवे नंबर पर है।
रैंकिंग में 13वें नंबर पर मोरक्को है जबकि 18वें स्थान पर सेनेगल है और टॉप 20 में केवल यही दो देश अफ्रीकी महाद्वीप से हैं। एशिया की टॉप रैंकिंग टीम जापान है जो ओवरऑल रैंकिंग में 20वें नंबर पर है। ईरान 22वें स्थान पर है।