SAFF चैंपियनशिप : आत्मघाती गोल के कारण कुवैत के खिलाफ मैच जीतने से चूका भारत, सुनील छेत्री ने किया एकमात्र गोल

कप्तान सुनील छेत्री ने मुकाबले में अपने करियर का 92वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा
कप्तान सुनील छेत्री ने मुकाबले में अपने करियर का 92वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा

दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित SAFF फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने तीसरे ग्रुप मैच में भारत को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। कुवैत के खिलाफ ग्रुप ए के अपने तीसरे मैच में भारत एक समय मैच जीतने की कगार पर था और 1-0 से आगे था। लेकिन मैच खत्म होने से चंद सेकेंड पहले भारत के अनवर अली की चूक के कारण टीम इंडिया से आत्मघाती यानि Own Goal हो गया और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया।

बेंगलुरु के कांतिवीरा स्टेडियम में हुए मुकाबले में माहौल काफी गर्म रहा। खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते दिखे, भारत के कोच आइगर स्टिमैक को यहां एक बार पीला कार्ड दिखाया गया और फिर रेड कार्ड भी मिल गया। पहले हाफ के अंत से ठीक पहले कप्तान सुनील छेत्री ने गोल किया और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमें लगातार गोल का प्रयास करती रहीं।

इंजुरी टाइम में अनवर अली ने गेंद को क्लीयर करने का प्रयास किया लेकिन यह गेंद भारतीय गोलकीपर के ऊपर से जाते हुए भारत के गोल पोस्ट में चली गई। हालांकि मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अनवर अली का हौसला बढ़ाने की कोशिश की। मैच खत्म होने के बाद भारतीय कोचिंग स्टाफ ने मुकाबले के रेफरी और उनके फैसलों पर कड़ी आपत्ति जताई और माना कि इससे टूर्नामेंट के स्तर पर प्रभाव पड़ेगा।

सेमिफाइनल में भारत

भारतीय टीम दो मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने टूर्नामेंट में अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था जबकि नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में 2-0 से जीत दर्ज की थी। कुवैत ने 7 अंकों के साथ ग्रुप ए टॉप किया है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। ग्रुप बी से टॉप 2 टीमों का फैसला आज हो जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले 1 जुलाई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 4 जुलाई को होगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment