Create

दोस्ताना मुकाबले में मेसी की PSG से हारी रोनाल्डो की ऑल-स्टार टीम, बेहद करीबी रहा मुकाबला

दोस्ताना मैच के शुरु होने से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाते लायोनल मेसी और रोनाल्डो
दोस्ताना मैच के शुरु होने से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाते लायोनल मेसी और रोनाल्डो

फुटबॉल जगत के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा जब इस खेल के दो बड़े सितारे लायोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमों ने एक दोस्ताना मुकाबला खेला। फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन और सऊदी अरब की ऑल स्टार टीम के बीच रियाद में खेले गए मैच में मेसी की पीएसजी 5-4 से विजयी रही। अल-नस्र में शामिल होने के बाद पहली बार रोनाल्डो कोई मुकाबला खेल रहे थे। मैच में रोनाल्डो ने 2 गोल दागे जबकि मेसी ने 1 गोल मारा।

🐐The Cristiano Ronaldo & Lionel Messi showdown in Saudi Arabia;⚽️ 9 goals🥅 3 penalties🟥 1 red card #RiyadhSeasonCup|#CR7𓃵|#Messi𓃵 https://t.co/cIAaePEvxG

मुकाबले से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मेसी, एमबापे और नेमार जैसे नामों से सजी पीएसजी सऊदी-XI को बुरी तरह हरा देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैच के तीसरे ही मिनट में लायोनल मेसी ने गोल कर पीएसजी को शुरुआती बढ़त दिलाई। 31वें मिनट में पीएसजी के नेवास का पंच रोनाल्डो को पेनेल्टी एरिया में लगा और सऊदी-XI को पेनेल्टी मिली। रोनाल्डो ने गोल दाग स्कोर बराबर कर दिया।

Cristiano Ronaldo and Lionel Messi embracing before a match for what might be the last time.Who's cutting onions? 🥹(via benblack/Instagram) https://t.co/cLHlKXFXar

43वें मिनट में मार्किन्होस ने गोल कर पीएसजी को बढ़त दिलाई। लेकिन पहला हाफ खत्म होने से कुछ सेकेंड पूर्व ही रोनाल्डो ने गोल दाग स्कोर बराबर किया। 53वें मिनट में रेमोस ने गोल दागा जबकि दो मिनट बाद ही सऊदी-XI के सू जान ने गोल कर फिर स्कोर 3-3 कर दिया। 58वें मिनट में पीएसजी को पेनेल्टी मिली जिसे एमबापे ने गोल में तब्दील किया। 63वें मिनट में रोनाल्डो को सब्स्टिट्यूट कर दिया गया। पीएसजी के लिए एकटिके ने पांचवा गोल किया। मैच खत्म होने से कुछ देर पहले सऊदी-XI के एंडरसन तलिस्का ने गोल किया।

So happy to be back on the pitch, and on the score sheet!! And nice to see some old friends!👍🏼 https://t.co/qZqKGHsrVD

इस मुकाबले को दुनियाभर में करोड़ो फैंस ने देखा। फुटबॉल प्रेमी खेल के दो महानतम खिलाड़ियों रोनाल्डो और मेसी को साथ देखकर काफी खुश थे और सोशल मीडिया पर यह दोनों दिनभर ट्रेंड कर रहे थे। आखिरी बार मेसी और रोनाल्डो एक मैदान पर दिसंबर 2020 में दिखे थे जब रोनाल्डो युवांटिस क्लब का हिस्सा थे और उनकी टीम ने मेसी की बार्सिलोना को 3-0 से हराया था। रोनाल्डो ने मैच के बाद मेसी के साथ तस्वीर शेयर कर 'पुराने दोस्तों' से मिलने पर खुशी जताई। पीएसजी-सऊदी-XI की भिड़ंत में रोनाल्डो को उनके दो गोल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

T 4533 - "An evening in Riyadh .. " what an evening .. Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, Mbape, Neymar all playing together .. and yours truly invited guest to inaugurate the game .. PSG vs Riyadh Seasons .. Incredible !!!#football #Ronaldo #Messi #AlNassr #SaudiArabia https://t.co/ZD2OUEb3F7

भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे और उन्होंने मेसी-रोनाल्डो समेत सभी खिलाड़ियों से मैच की शुरुआत में हाथ भी मिलाया।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment