कतर में आयोजित होने जा रहा फीफा फुटबॉल विश्व कप कई कारणों से अनोखा बना हुआ है। ताजा मामले में उद्घाटन समारोह के सिर्फ दो दिन पहले कतर में सरकार ने स्टेडियम के आस-पास शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया है। खबरों के मुताबिक फीफा और कतर में विश्व कप के आयोजकों के बीच काफी दिनों से बातचीत चल रही थी कि मुकाबलों के दौरान फैंस बीयर खरीद कर पी पाएंगे। और अब तय हुआ है कि स्टेडियम के आसपास ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे फीफा और बीयर कंपनी बडवाइजर के बीच हुए 75 मिलियन डॉलर के स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट के भविष्य पर संकट मंडराता दिख रहा है।

इसका मतलब यह है कि स्टेडियम में और उसके आस-पास सॉफ्ट ड्रिंक्स मिल जाएंगी, लेकिन बीयर या अन्य शराब की वस्तुओं को फैंस नहीं खऱीद पाएंगे साथ ही इनका सेवन भी नहीं कर पाएंगे। फीफा ने अपनी वेबसाइट पर बकायदा बयान जारी कर बताया है कि स्टेडियम के आसपास पहले शराब की ड्रिंक्स के जो प्वाइंट बनाए गए थे वहां इसकी बिक्री नहीं होगी।
मेजबान देश की अथॉरिटी और फीफा के बीच हुई बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है कि विश्व कप के दौरान शराब की बिक्री फीफा फैन फेस्टिवल, लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर ही होगी और फुटबॉल स्टेडियम के आसपास इसे नहीं बेचा जाएगा। बड जीरो (बडवाइजर कंपनी की Non-Alcoholic सॉफ्टड्रिंक) की बिक्री स्टेडियम में हो सकेगी। मेजबान देश और फीफा का प्रयास रहेगा कि स्टेडियम में और उसके आसपास फैंस के लिए अच्छा माहौल बन पाए।
अभी दो दिन पहले ही कतर में आयोजकों ने नियम जारी किए हैं कि मैच देखने के लिए आने वाले फैंस को 'शालीन' कपड़े पहनने होंगे। पुरुष फैंस खुशी में अपनी शर्ट निकालकर लहरा नहीं पाएंगे जबकि विदेशी महिलाओं को हिदायत दी गई है कि वो ऐसे कपड़े पहनें जिसमें उनका शरीर कम से कम दिखे। इन नियमों को नहीं मानने पर सजा देने का प्राविधान भी रखा गया है।
खास बात ये है कि अभी तक शराब की बिक्री को लेकर कतर के आयोजकों ने कोई आपत्ति नहीं उठाई थी और फैंस भी मानकर चल रहे थे कि उन्हें स्टेडियम में बीयर और शराब मिल जाएगी। लेकिन इस्लामिक देश कतर के आयोजकों ने आयोजन से ठीक दो दिन पहले नए नियम के जरिए अपने इरादे साफ कर दिए हैं। साथ ही नियमों के मुताबिक बाहर से आने वाले फैंस अपने साथ किसी तरह का मादक पदार्थ रखकर भी नहीं ला सकते।