रोनाल्डो के कारण 6 गुना बढ़े इंस्टाग्राम पर अल-नस्र क्लब के फॉलोअर्स, केरला ब्लास्टर्स को पछाड़ा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 30 दिसंबर 2022 को ही अल-नस्र क्लब के साथ करार किया है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 30 दिसंबर 2022 को ही अल-नस्र क्लब के साथ करार किया है

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र के साथ जुड़ते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। रोनाल्डो के आने के बाद इंस्टाग्राम पर अल-नस्र क्लब के फॉलोअर्स की संख्या में धमाकेदार इजाफा हुआ है।

अल-नस्र के फॉलोअर्स की तादाद महज 36 घंटों में 8 लाख से 54 लाख हो गई है।
अल-नस्र के फॉलोअर्स की तादाद महज 36 घंटों में 8 लाख से 54 लाख हो गई है।

30 दिसंबर 2022 के दिन रोनाल्डो के क्लब से जुड़ने की खबर आने से ठीक पहले तक अल-नस्र के कुल 8.60 लाख फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर थे। लेकिन रोनाल्डो के क्लब के साथ करार की खबर आते ही फॉलोअर्स का सैलाब अल-नस्र को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने में जुट गया और फिलहाल क्लब के 54 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं।

रोनाल्डो की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली शख्सियत हैं। खबर लिखे जाने तक रोनाल्डो के 526 मिलियन यानी 52 करोड़ 60 लाख फॉलोअर्स हैं जबकि दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लायोनल मेसी के 412 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अल-नस्र क्लब 24 घंटों से भी कम समय में एशिया का सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला फुटबॉल क्लब बन गया। इस मामले में उसने भारतीय क्लब केरला ब्लास्टर्स को पछाड़ दिया जिनके 3.2 मिलियन यानी 32 लाख फॉलोअर्स हैं।

रोनाल्डो ने नवंबर 2022 में मैनचेस्टर यूनाईटेड को अलविदा कहा। क्लब के मैनेजमेंट और कोच एरिक टैन हैग के बारे में तल्ख टिप्पणी वाले इंटरव्यू को देने के बाद रोनाल्डो का अलग होना तय था। फिर विश्व कप में पुर्तगाल को क्वार्टरफाइनल में मोरक्को के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी। विश्व कप में राउंड ऑफ 16 में रोनाल्डो को उनके कोच ने बेंच पर बैठाए रखा जबकि मोरक्को के खिलाफ पहले हाफ में नहीं उतारा। इसके बाद अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता और कई फुटबॉल प्रेमी लायोनल मेसी को रोनाल्डो से बेहतर बताने लगे, साथ ही कई फुटबॉल विशेषज्ञों ने माना कि रोनाल्डो का करियर खत्म हो गया है।

रोनाल्डो के नंबर और नाम वाली जर्सी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है
रोनाल्डो के नंबर और नाम वाली जर्सी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है

लेकिन 37 साल के रोनाल्डो अब भी खेलना चाहते हैं और इसी कारण से जब किसी बड़े यूरोपीय क्लब ने उन्हें अप्रोच नहीं किया तो वह अल-नस्र के साथ जुड़ गए। खास बात ये है कि रोनाल्डो का करार जून 2025 तक का है और उन्हें सालाना 75 मिलियन डॉलर मिलेंगे। इसके साथ ही वह इतिहास के सबसे महंगे क्लब फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। उनके लिए ये दीवानगी साफ करती है कि रोनाल्डो का अच्छा वक्त चल रहा हो या फिर बुरा, बतौर खिलाड़ी उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है और ये सभी प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को और खेलते देखना चाहते हैं।