Create

सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र में शामिल हुए रोनाल्डो, इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

रोनाल्डो अल-नस्र में भी अपनी 7 नंबर की जर्सी के साथ ही खेलेंगे।
रोनाल्डो अल-नस्र में भी अपनी 7 नंबर की जर्सी के साथ ही खेलेंगे

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हफ्तों की कयास के बाद सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र का हिस्सा बन गए हैं। पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो ने नवंबर के महीने में मैनचेस्टर यूनाईटेड को धमाकेदार इंटरव्यू के बाद अलविदा कहा था। इसके बाद फीफा विश्व कप में भाग लेने में वह व्यस्त रहे। रोनाल्डो ने 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 620.6 करोड़ रुपए सालाना की सैलरी पर यह करार किया है। रोनाल्डो इसके साथ ही क्लब फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

2021 में ही रोनाल्डो ने इटली के क्लब युवांटिस को छोड़ मैनचेस्टर यूनाईटेड का दामन थामा था। 2021-22 सीजन में प्रीमियर लीग में रोनाल्डो टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने। लेकिन मई 2022 में यूनाईटेड के लिए नए मैनेजर ऐरिक टैन हैग के नाम का ऐलान हुआ जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोनाल्डो क्लब छोड़ सकते हैं क्योंकि हैग का रवैया रोनाल्डो को लेकर शुरुआत से ही नकारात्मक था।

🇸🇦✍️A breakdown of Cristiano Ronaldo’s two-year contract with Saudi Arabian club Al Nassr;💶€200M/year💶€16.67M/month💶€3.888M/week💶€555,555/day💶€23,150/hour💶€386/minute💶€6.5/second💰It’s the BIGGEST CONTRACT EVER in the history of football.#CR7𓃵|#AlNassr https://t.co/Pf97jUXtoP

रोनाल्डो इसके बाद मौजूदा सीजन में कई मुकाबलों में बेंच पर बिठाए गए। हैग ने कुछ मैचों में तो उन्हें स्टार्टिंग इलेवन में नहीं रखते हुए सब्स्टिट्यूट किया जबकि कुछ मुकाबलों में उन्हें खिलाया तक नहीं। नवंबर 2022 में रोनाल्डो ने ब्रिटिश टीवी पत्रकार पियर्स मोर्गन को खास इंटरव्यू दिया और इसमें मैनचेस्टर यूनाईटेड के मैनेजमेंट के साथ ही हैग पर भी तीखे प्रहार किये जिसके बाद क्लब और रोनाल्डो ने आपसी बातचीत के साथ ही अपने रास्ते अलग कर लिए।

Al Nassr fans can't wait to buy Cristiano Ronaldo's shirt.This is football heritage.#RadullKE https://t.co/cAHPha1CNY

इसके बाद से ही अल-नस्र क्लब लगातार रोनाल्डो को साइन करने की कोशिश में था। जब रोनाल्डो को किसी बड़े यूरोपीय क्लब से कोई बड़ा ऑफर नहीं आया तो उन्होंने अल-नस्र का हाथ थामा। रोनाल्डो के एशियन फुटबॉल में कदम रखने की खबर भर से ही सनसनी फैल गई है। रोनाल्डो नए क्लब में भी सात नंबर की जर्सी पहनेंगे।

𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐋𝐘! 𝐇𝐄 𝐈𝐒 𝐇𝐄𝐑𝐄! 🙌 Welcome to Asian football, 🇵🇹 Cristiano Ronaldo! 🤩 https://t.co/97po3PApJW

खास बात ये है कि रोनाल्डो को साइन किए जाने की खबर पक्की होते ही रोनाल्डो के नंबर वाली अल-नस्र की जर्सी की डिमांड भारी रूप से बढ़ गई है। अल-नस्र के आधिकारिक बयान में रोनाल्डो ने भी कहा कि वह एक नए देश और नई लीग में खेलने के लिए बेताब हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment