सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र में शामिल हुए रोनाल्डो, इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

रोनाल्डो अल-नस्र में भी अपनी 7 नंबर की जर्सी के साथ ही खेलेंगे।
रोनाल्डो अल-नस्र में भी अपनी 7 नंबर की जर्सी के साथ ही खेलेंगे

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हफ्तों की कयास के बाद सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र का हिस्सा बन गए हैं। पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो ने नवंबर के महीने में मैनचेस्टर यूनाईटेड को धमाकेदार इंटरव्यू के बाद अलविदा कहा था। इसके बाद फीफा विश्व कप में भाग लेने में वह व्यस्त रहे। रोनाल्डो ने 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 620.6 करोड़ रुपए सालाना की सैलरी पर यह करार किया है। रोनाल्डो इसके साथ ही क्लब फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

2021 में ही रोनाल्डो ने इटली के क्लब युवांटिस को छोड़ मैनचेस्टर यूनाईटेड का दामन थामा था। 2021-22 सीजन में प्रीमियर लीग में रोनाल्डो टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने। लेकिन मई 2022 में यूनाईटेड के लिए नए मैनेजर ऐरिक टैन हैग के नाम का ऐलान हुआ जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोनाल्डो क्लब छोड़ सकते हैं क्योंकि हैग का रवैया रोनाल्डो को लेकर शुरुआत से ही नकारात्मक था।

रोनाल्डो इसके बाद मौजूदा सीजन में कई मुकाबलों में बेंच पर बिठाए गए। हैग ने कुछ मैचों में तो उन्हें स्टार्टिंग इलेवन में नहीं रखते हुए सब्स्टिट्यूट किया जबकि कुछ मुकाबलों में उन्हें खिलाया तक नहीं। नवंबर 2022 में रोनाल्डो ने ब्रिटिश टीवी पत्रकार पियर्स मोर्गन को खास इंटरव्यू दिया और इसमें मैनचेस्टर यूनाईटेड के मैनेजमेंट के साथ ही हैग पर भी तीखे प्रहार किये जिसके बाद क्लब और रोनाल्डो ने आपसी बातचीत के साथ ही अपने रास्ते अलग कर लिए।

इसके बाद से ही अल-नस्र क्लब लगातार रोनाल्डो को साइन करने की कोशिश में था। जब रोनाल्डो को किसी बड़े यूरोपीय क्लब से कोई बड़ा ऑफर नहीं आया तो उन्होंने अल-नस्र का हाथ थामा। रोनाल्डो के एशियन फुटबॉल में कदम रखने की खबर भर से ही सनसनी फैल गई है। रोनाल्डो नए क्लब में भी सात नंबर की जर्सी पहनेंगे।

खास बात ये है कि रोनाल्डो को साइन किए जाने की खबर पक्की होते ही रोनाल्डो के नंबर वाली अल-नस्र की जर्सी की डिमांड भारी रूप से बढ़ गई है। अल-नस्र के आधिकारिक बयान में रोनाल्डो ने भी कहा कि वह एक नए देश और नई लीग में खेलने के लिए बेताब हैं।