भारतीय फुटबॉल टीम ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित SAFF चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया है। ग्रुप ए के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे भारतीय कप्तान सुनील छेत्री जिन्होंने हैट्रिक लगाते हुए अहम भूमिका निभाई।
बेंगलुरु के कांतिवीरा स्टेडियम में हुए मुकाबले की शुरुआत में ही भारत ने दबाव बनाते हुए अटैक किया। 10वें मिनट में छेत्री ने गोल कर भारत का खाता खोला। 15वें मिनट में भारत को पाकिस्तानी डिफेंडर की गलती के कारण पेनेल्टी मिली जिसे सुनील छेत्री ने सफलता से गोल में बदला। पहले हाफ के खत्म होते समय ही भारतीय कोच के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बहस करने की कोशिश की जिससे भारतीय खिलाड़ी नाराज हो गए और स्टेडियम का माहौल काफी गर्म हो गया। रेफरी ने हालात को शांत किया। इस कारण भारतीय कोच आइगर स्टिमैक को रेड कार्ड मिला तो वहीं पाकिस्तानी कोच को पीला कार्ड दिया गया।
मैच के 72वें मिनट में भारत को एक और पेनेल्टी मिली जिसे कप्तान छेत्री ने गोल में बदल भारत को 3-0 से आगे कर दिया। 81वें मिनट में उदांता ने बेहतरीन पास को गोल में बदल टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई और मैच भारत के नाम हो गया। बेंगलुरु की जनता ने हजारों की तादाद में स्टेडियम में मौजूद रहकर मैच के दौरान भारतीय टीम की हौसलाफजाई की।
दिन के अन्य मुकाबले में कुवैत ने नेपाल पर 3-1 से जीत दर्ज की। 22 जून को ग्रुप बी की टीमें अपना अभियान शुरु करेंगी। टीम इंडिया अब 24 जून को नेपाल और 27 जून को कुवैत का सामना करेगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। हर ग्रुप से 2-2 टीमें सेमिफाइनल तक पहुंचेंगी। साल 2021 में हुआ SAFF चैंपियनशिप का पिछला संस्करण भारत ने जीता था।