ब्राजील के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर के खिलाफ धोखाधड़ी का बड़ा आरोप लगाया गया है। ब्राजील की निवेश फर्म DIS ने ये गंभीर आरोप लगाते हुए नेमार को 2 साल तक जेल में भेजने की गुहार लगाई है। मामला साल 2013 में ब्राजील के फुटबॉल क्लब सेंटोस से बार्सेिलोना फुटबॉल क्लब में नेमार के ट्रांसफर को लेकर है।
खबरों के मुताबिक DIS नाम की इंवेस्टमेंट फर्म ने स्पेन की अदालत में एक अपील दायर की जिसमें कहा गया कि जब 17 साल के नेमार सेंटोस का हिस्सा थे उस समय के कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से नेमार के 40 फीसदी कार्य पर पूरी तरह इस फर्म का हक था। DIS ने 2 मिलियन डॉलर में नेमार के ये अधिकार प्राप्त किए थे। ऐसे में सेंटोस फुटबॉल क्लब और बार्सिलोना ने नेमार के ट्रांसफर को लेकर डील कम धनराशि पर की जबकि नेमार की मार्केट वैल्यू उस समय ज्यादा थी।
इस मामले में फर्म ने सिर्फ नेमार ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता के साथ ही दोनों क्लबों को भी पार्टी बनाया है। ये मामला साल 2017 में भी उछला था। उस समय नेमार ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था, हालांकि स्पेन के हाई कोर्ट में की गई अपील वह हार गए थे। उसके बाद ही इस मामले को आगे बढ़ने का और मौका मिला। नेमार के वकीलों की टीम यह दलील दे रही है कि साल 2017 में या कभी भी स्पेन के कोर्ट के पास इस मामले में पैरवी करने का कोई हक ही नहीं था क्योंकि नेमार ब्राजील के निवासी हैं।
DIS के प्रतिनिधियों की मांग है कि नेमार को न सिर्फ 2 साल की जेल हो बल्कि वह 9.78 मिलियन डॉलर की धनराशि भी चुकाएं। इसके अलावा बार्सिलोना के पूर्व प्रेसिडेंट रहे सेंड्रो रोसेल को 5 साल जेल और हर्जाने की मांग भी की गई है। नेमार फिलहाल फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन का हिस्सा हैं और ब्राजील के लिए अगले महीने से शुरु हो रहे विश्व कप में भी खेलते दिखेंगे।