स्पेन ने लगातार दूसरी बार जीता अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप

अपने दूसरे अंडर-17 महिला विश्व कप खिताब की ट्रॉफी के साथ स्पेन की महिला टीम।
अपने दूसरे अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप खिताब की ट्रॉफी के साथ स्पेन की महिला टीम।

स्पेन की अंडर-17 महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। भारत के नवी मुंबई में खेले गए फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में स्पेन को कोलंबिया पर 1-0 से जीत मिली।

SPAIN GOAL! ⚽️🇨🇴 0-1 🇪🇸 with less than 10 to go! #U17WWC | #KickOffTheDream https://t.co/GS2qt8gOSK

मैच का यह इकलौता गोल कोलंबिया की ऐना गुजमैन की गलती से हुआ जब गेंद रोकने के चक्कर में वह उन्हीं के गोल पोस्ट में चली गई और यह गोल स्पेन के खाते में गया। 82वें मिनट में हुए इस गोल की बदौलत स्पेन ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है। साल 2018 में भी स्पेन की टीम चैंपियन रही थी।

BACK-TO-BACK U-17 WOMEN'S WORLD CUP CHAMPIONS! 🤩🏆¡Felicidades, @SEFutbolFem! 🇪🇸#U17WWC | #KickOffTheDream https://t.co/EQFUEy2hIP

बाहर होते-होते बची थी स्पेन

स्पेन की टीम टूर्नामेंट में बतौर गत विजेता उतरी थी, लेकिन ग्रुप सी में उसे काफी कड़ी चुनौती मिली थी। टीम ने ग्रुप में अपने पहले मैच में कोलंबिया को 1-0 से हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में मेक्सिको ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को 2-1 से हराकर सभी को चौंका दिया था। स्पेन को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए तीसरा और आखिरी मैच हर हाल में जीतना था, नहीं तो टीम बाहर हो जाती। चीन के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में स्पेन को मुश्किल से 1-0 से जीत मिली थी।

Spain lifted the FIFA U-17 Women's World Cup 2022 title as they beat Colombia 1-0 in the final in Navi Mumbai, with Ana Zapata scoring an own goal. 🇪🇸🇨🇴🏆Nigeria beat Germany on penalties after a 3-3 scoreline to win the 3rd place play-off. 🇳🇬🇩🇪#FIFAU17WWC #India2022 https://t.co/wS0Wwt2PHQ

तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में नाईजीरिया ने जीत हासिल की। नाईजीरिया और जर्मनी के बीच फुल टाइम तक मैच 3-3 से बराबर रहा। इसके बाद पेनेल्टी शूटआउट में नाईजीरिया ने 3-2 से जीत दर्ज की पहली बार टॉप 3 में जगह बनाई।

मेजबान भारत की तारीफ

भारत को पहली बार अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी। भारतीय टीम तो ग्रुप स्टेज में ही बिना कोई मैच जीते बाहर हो गई, लेकिन देश ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी काफी अच्छे ढंग से की। फाइनल को देखने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में 24 हजार दर्शक मौजूद थे। पूरे टूर्नामेंट में करीब पौने दो लाख दर्शक अलग-अलग मुकाबलों में शामिल हुए।

Today, an MoU has been signed between @EduMinOfIndia and #AIFF to collaborate and seek synergies in order to implement the “Football for Schools” programme and perform all related activities. #Football4Schools https://t.co/H8uc5u2eWF

फीफा के प्रेसिडेंट जियानी इंफेन्टिनो फाइनल देखने खुद स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने भारत की मेजबानी की तारीफ की। फीफा की ओर से उन्होंने देश में स्कूलों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ एक खास MoU भी साइन किया। भारत ने इससे पहले साल 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment