भविष्य की ड्रीम फुटबॉल टीम : 2020 में ऐसी होगी विश्व के बेहतरीन एकादश

david de gea
सेन्ट्रल बैक - डेनिएल रुगानी daniele rugani

डेनिएल रुगानी को भविष्य में इटली टीम के मजबूत डिफेंस का सदस्य माना जा रहा है। ये उसकी काबिलियत को दिखाता है। डेनिएल को कभी-कभार ही जुवेंटस एफसी की पहली टीम में जगह मिलती है, लेकिन टीम के साथ महत्वपर्ण सदस्य के रूप में शामिल है। इम्पोली में रैंक बिगड़ने के बाद उसकी प्रगति में थोड़ी रुकावट जरुर आई है, पर ये थोड़े समय की बात लगती है कि डेनिएल पहली टीम के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में जाने जाएंगे। वह एक बेहतरीन डिफेंडर है, जो कि अपने फुट का सही इस्तेमाल करना जानता है। मैच खेलते वक्त ये इटालियन अपनी बुद्धिमता का परचिय बखूबी देता है। डेनिएल को आक्रामक टेक्लर के रूप में जाना जाता है, जो कि गंभीर चुनौतियों से घबराता नहीं है। जहां उसे टैकल की जरुरत नहीं होती, उसे वह छोड़ देता है। 21 साल की छोटी सी उम्र उसने अपनी जिद और बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया है। डेनिएल की हाईट 6.3 फीट है, जिसका फुटबॉल में बखूबी इस्तेमाल करना वो जानता है। अपनी पोजिशन से खेलते हुए हर तरह की चुनौती से निपटना जानता है। उसकी ये काबिलियत टीम के डिफेंस को और पुख्ता करती है। बॉल को अपने कंट्रोल में रखना जानता है, जो कि उसे रफेल से अलग करती है। अगर उसकी कमियों के बारे बात करे तो फिल्ड में उसकी स्पीड अच्छी नहीं है। बावजूद इसके खेल की समझ और आने वाले खतरे को पहले ही भांप लेना उसे बाकि डिफेंडरों से अलग करती है। डेनिएल के टैलेंट में किसी को कोई शक नहीं है। आने वाले तीन साल में वह डिफेंस मामले में उभरता सितारा है। उल्लेख - माननीय श्री कुर्त जऊमा

App download animated image Get the free App now