UEFA EURO 2020 के ग्रुप डी में आज दोनों मैच ड्रॉ रहे। क्रोएशिया और चेक रिपब्लिक के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड को भी स्कॉटलैंड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा। इसके अलावा ग्रुप ई के मैच में स्वीडन ने स्लोवाकिया को 1-0 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
ग्रुप डी में चेक रिपब्लिक और इंग्लैंड चार-चार अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर है, वहीं क्रोएशिया और स्कॉटलैंड एक-एक अंक के साथ तीसरे एवं चौथे स्थान पर है। ग्रुप ई में जीत के बाद स्वीडन की टीम टॉप पर पहुंच गई है।
सेंट पीटर्सबर्ग में स्वीडन की तरफ से मैच के 77वें मिनट में एमिल फोर्सबर्ग ने गोल किया और टीम को जीत के साथ टॉप पर पहुंचा दिया। पिछले मैच में जीत के बाद स्लोवाकिया के लिए यह हार एक बड़ा झटका थी।
ग्लासगो में चेक रिपब्लिक की तरफ से 37वें मिनट में पैट्रिक शिक ने गोल किया, लेकिन 47वें मिनट में क्रोएशिया की तरफ से इवान पेरिसिच ने बराबरी वाला गोल किया। राउंड ऑफ़ 16 में जाने के लिए क्रोएशिया का अगला मैच जीतना बेहद जरूरी है।
वेम्बले में स्कॉटलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मैच में एक भी गोल का मौका नहीं दिया और इसी वजह से यह एक गोलरहित ड्रॉ मुकाबला रहा। इंग्लैंड के लिए यह ड्रॉ एक बड़ा झटका है और अब उन्हें राउंड ऑफ़ 16 में जाने के लिए चेक रिपब्लिक के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
19 जून को UEFA EURO 2020 के ग्रुप ई में स्पेन का सामना पोलैंड के खिलाफ होगा, वहीं ग्रुप एफ में फ्रांस का सामना हंगरी और पुर्तगाल का सामना जर्मनी के खिलाफ होगा।