Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गिल्ड के लीडर्स हमेशा ही अनोखे नामों की तलाश में ही रहते हैं। गिल्ड के लिए इस तरह के नाम बनाकर आप खुद को और अपनी टीम को बेहतर दिखा सकते हैं। खुद के लिए गिल्ड एक नाम बनाना आसान है। इस आर्टिकल में हम गिल्ड का नाम बनाने के सबसे आसान तरीके पर नज़र डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में फेंसी गिल्ड नाम किस तरह से बना सकते हैं?
साधारण कीबोर्ड में फोंट्स और सिम्बॉल्स के विकल्प नहीं रहते हैं। इसी के चलते अनोखा नाम बनाने के लिए fancytextguru.com, gypu.com, lingojam.com और fancytexttool.net जैसी वेबसाइट फायदेमंद रह सकती है।
फेंसी नाम बनाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: ऊपर बताई गई किसी एक वेबसाइट को अपने फोन या PC पर खोलें।
स्टेप 2: आपको यहां टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा, वहां पर नाम डालें।
स्टेप 3: आपके सामने कई सारे अच्छे और फेंसी नामों के विकल्प आ जाएंगे। आप इन्हें गिल्ड का नाम बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। होल्ड करके नाम को कॉपी करें।
गिल्ड का नाम किस तरह से बदला जा सकता है?
Free Fire MAX में गिल्ड का नाम बदलना आसान है और यह काम सिर्फ लीडर कर सकते हैं। नेम चेंज के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना है:
- स्टेप 1: इस बैटल रॉयल गेम को सबसे पहले अपने फोन पर खोलें और गिल्ड के बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: नेम चेंज बटन पर क्लिक करें। आपको यह नाम के पास मौजूद आइकॉन पर मिल जाएगा।
- स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां पर आपको नया नाम डालना होगा।
- स्टेप 4: आपको नीचे मौजूद "500 डायमंड्स" के बटन पर क्लिक करें।
500 डायमंड्स अकाउंट अकाउंट से कट हो जाएंगे और नाम तुरंत ही बदल जाएगा।